in

WWE के यह दो दिग्गज अपने दुश्मनों को हराने के लिए करेंगे टीम-अप

बैकी लिंच और डैमेज कंट्रोल की दुश्मनी WrestleMania 39 तक जारी रहने की संभावना है।

These two legends of WWE will team-up to defeat their enemies
These two legends of WWE will team-up to defeat their enemies

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच (Becky Lynch) की बेली (Bayley) और उनके ग्रुप डैमेज कंट्रोल के खिलाफ काफी समय से दुश्मनी चल रही है। रॉ (Raw) के आगामी एपिसोड में इस स्टोरीलाइन में एक बड़ा दिलचस्प मोड़ आ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉल ऑफ फेमर लीटा (Lita) रेड ब्रांड शो में दिख सकती है।

बता दें कि, कुछ ही महीने पहले चोट से वापसी करने के बाद बैकी लिंच और डैमेज कंट्रोल ग्रुप की दुश्मनी शुरू हो गई थी। इसके बाद बेली और लिंच सिंगल्स मैच में भी एक-दूसरे से भिड़ी थीं। अंतिम बार दोनों कुछ ही हफ्तों पहले स्टील केज मैच में एक-दूसरे से टकराई थी, जहां बेली की मदद उनकी साथी डकोटा काई और इयो स्काई ने की थी। इसके बाद पूर्व विमेंस चैंपियन लीटा, द मैन की मदद के लिए आगे आई थीं।

दिग्गज को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने

बता दने कि ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार, बैकी लिंच और लीटा टीम-अप करके डकोटा काई और इयो स्काई को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकती हैं।

इसके साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक और हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस जल्द ही इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकती हैं। WWE बैकी की टीम और डैमेज कंट्रोल के बीच एक बड़े मैच की तैयारी कर रही है। हालांकि, डकोटा काई की चोट चलते इस प्लान को आगे बढ़ा दिया गया है।

WWE WrestleMania 39 का हिस्सा बन सकती हैं बैकी लिंच

मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर के खिलाफ हारने के बाद बैकी लिंच और बेली विमेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। बैकी लिंच और डैमेज कंट्रोल की दुश्मनी WrestleMania 39 तक जारी रहने की संभावना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रिश, बैकी और लीटा का साथ देने के लिए कब वापसी करती हैं।

लीटा ने अपना आखिरी मैच Elimination Chamber 2022 में लड़ा था। वहीं ट्रिश स्ट्रेटस साल 2019 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच का हिस्सा बनी थीं। WrestleMania 39 में बैकी लिंच, लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस का मुकाबला डैमेज कंट्रोल से हो सकता है।

Mohammad Amir (Image Source: Twitter)

शाहिद अफरीदी की सलाह को नजरअंदाज कर मोहम्मद आमिर ने फिर की अश्लील हरकत, देखें वीडियो

जडेजा

‘तो टकले कलेजे में ठंडक पड़ गई’ रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को इंस्टाग्राम पर किया ट्रोल