Advertisment

WWE WrestleMania 39 में देखने को मिलेंगे यह दो सरप्राइज मैच!

WWE Wrestlemania 39 पेपर व्यू इवेंट सभी सुपरस्टार्स के लिए बड़ा स्टेज है। फैंस ने इस बार Royal Rumble 2023 में बड़े सरप्राइज नहीं

author-image
Manoj Kumar
New Update
WWE WRESTLEMANIA 39

WWE WRESTLEMANIA 39

WWE Wrestlemania 39 पेपर व्यू इवेंट सभी सुपरस्टार्स के लिए बड़ा स्टेज है। फैंस ने इस बार Royal Rumble 2023 में बड़े सरप्राइज नहीं देखें हैंम ऐसे में WWE WrestleMania 39 को रोमांचक बनाने के लिए कंपनी कुछ बड़ा करने का सोच रही है।

ऐसी अफवाहें हैं की WWE के दिग्गज स्टार जॉन सीना, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक के बीच इस बार WWE WrestleMania 39 में एक ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। लेकिन इससे भी बढ़कर हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसा है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

इस बार फैंस को बड़े मैच देखने को मिलेंगे। आपको बता दें WWE WrestleMania 39 अगले साल California के सोफी स्टेडियम में 1 और 2 अप्रैल को आयोजित होगा।

आइए देखें WrestleMania 39 में होने वाले 3 मैचों के बारे में जानें 

जानें फैंस को क्या सरप्राइज देखने को मिलेंगे।

# Wrestlemania 39: गुंथर vs ब्रॉक लैसनर

WWE WrestleMania 39 के लिए ऐसे खिलाड़ी लाइन में हैं जिसे लेसनर (Brock Lesnar) के साथ स्टोरीलाइन में रखने के लिए कंपनी प्लान बना रही है और फैंस भी लेसनर के अगले विरोधी को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि बॉबी लैशले लेसनर के लिए एलिमिनेशन चैंबर के विरोधी है ऐसे में गूंथर उनके अगले विरोधी हो सकते हैं। WWE भी इन बातों को ध्यान में रखकर स्टोरी लाइन बना रही होगी। ऐसे में यह संभावना है कि दोनों के बीच WrestleMania 39 में मैच हो सकता है। 

# जॉन सीना vs स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड बनाम जॉन सीना (Stone Cold vs John Cena) WWE के सबसे बड़े ड्रीम मैचों में से एक है जिसे WWE ने अपने इतिहास में कभी बुक नहीं किया है। कंपनी के लिए इन दो सुपरस्टार्स के बीच होने वाला मैच WWE Wrestlemania के इतिहास में सबसे बड़ा मैच होगा।

अगले Wrestlemania में इन दोनों के बीच एक मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि जॉन सीना ने भी कंपनी में वापसी के संकेत दिए हैं। WWE की क्रिएटिव टीम इस बात को लेकर क्या सोचती है अब बस यह देखना बाकी है।

General News WWE