जॉन सीना WWE के बहुत बड़े रेसलर है जिन्होंने बड़े-बड़े WWE सुपरस्टार को पटखनी दी है। लेकिन आज हम आपको ऐसे 5 बड़े डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जॉन सीना को रिंग में मात दी है। तो कौन हैं ये रेसलर? आइए जानते हैं
1) Batista (SummerSlam 2008)
WWE के पूर्व दिग्गज रेसलर बटिस्टा ने जॉन सीना को समर स्लैम 2008 में हराया था। बता दें कि साल 2005 से 2010 तक बटिस्टा WWE के मुख्य चेहरे थे जिन्होंने अकेले अपने दम पर 5 सालों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई को चलाया था। दोनों रेसलरों के बीच इस मुकाबले में कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली, लेकिन इस मुकाबले में बटिस्टा ने जॉन सीना को हराकर WWE टाइटल अपने नाम किया था।
2) Randy Orton (TLC 2013)
बता दें कि 14 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने भी जॉन सीना को हराया है। उन्होंने टीएलसी 2013 यानी के टेबल, लैडर और चेयर के इवेंट में जॉन सीना को मात दी थी और डब्लूडब्लूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन टाइटल अपने नाम किया था। जब उन्होंने सीना के हाथ रिंग पोल से टेप की मदद से बांध दिए थे।
3) Brock Lesner (SummerSlam 2014)
WWE में ब्रॉक लेसनर को एक खूंखार रेसलर माना जाता है, जो मिनटों में अपने विरोधी रेसलर को सुप्लेक्स मारकर हरा देते हैं। बता दें कि ब्रॉक लेसनर ने जॉन सीना को समर स्लैम 2014 के एक मैच में हराया था। यह मैच WWE इतिहास का अब तक का एक सबसे बड़ा मैच साबित हुआ था।
4) AJ Styles (Summerslam 2016)
बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई में साल 2016 में एजे स्टाइल ने रॉयल रंबल में डेब्यू किया था और इसी साल उन्हें जॉन सीना से मैच लड़ने का मौका मिला। बता दें समरस्लैम से पहले दोनों का मनी इन द बैंक में पंगा हो गया था और उसके बाद एजे स्टाइल ने समरस्लैम 2016 में जाॅन सीना को मैच की चुनौती दी थी, और इस मैच में एजे स्टाइल ने जॉन सीना को हराया था। इस मैच के बाद कोई विश्वास नहीं कर पाया था कि जॉन सीना मैच को हार गए हैं।
5) The Undertaker (WrestleMania 34)
दुनिया भर में द अंडरटेकर को हर कोई जानता है, चाहे वह रेसलिंग फैन हो या ना हो। अंडरटेकर को डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेड मैन के नाम से जाना जाता है जिन्होंने रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना को मात दी थी। इस मैच में अंडरटेकर ने जॉन सीना को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर मारकर पिन फॉल किया था।