WWE के दिग्गज सुपरस्टार रेसलर कर्ट एंगल को लगता है कि कंपनी ने हॉल ऑफ फेमर बॉब बैकलंड इसलिए बाहर निकाल दिया क्योंकि उन्होंने वह बातें नहीं बोली जो स्क्रिप्ट में लिखी हुई थी।
दिग्गज प्रो रेसलर बॉब बैकलैंड ने साल 2000 में रॉयल रंबल में वापसी के थी हालांकि उस समय उनका कार्यकाल ज्यादा समय तक का नहीं था। लेकिन उन्होंने 7 साल बाद 2007 में फिर वापसी की थी।
अपने द कर्ट एंगल शो पॉडकास्ट पर बोलते हुए, गोल्ड मेडल विजेता ने बताया कि बॉब को क्रिस बेनोइट को क्रिप्लर क्रॉसफेस में फँसाने का निर्देश दिया गया था। बता दें कि क्रिप्लर क्रॉसफेस उनका एक मूव है और उन्हें यह तब करने को बोला गया जब वह बैठे हुए थे। लेकिन उन्होंने इस निर्देश का पालन नहीं किया।
कर्ट ने कहा कि, "बॉब को बैठे हुए ही क्रिस बेनोइट पर क्रिप्लर क्रॉसफेस का मूव लगाना था, और बॉब ऐसा नहीं करना चाहता था क्योंकि वह खड़ा नहीं था।"
वहीं, बॉब बैक स्टेज में एक सेगमेंट के दौरान अपनी लाइनें भूल गए थे जिसके बाद और इसके बाद उन्होंने क्रू को इसे फिर से करने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि वह सेगमेंट लाइव शूट किया जा रहा था। एंगल को लगता है कि शायद यही वजह रही होगी कि WWE ने बॉब को निकाल दिया।
कर्ट एंगल WWE के रैसलमेनिया में बॉब का सामना करना पसंद करेंगे
एंगल ने केवल एक अवसर पर बॉब के साथ जोड़ी बनाई थी जब दोनों ने मिलकर टैज़ और क्रिस जैरिको का सामना किया था। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वह रेसलमेनिया में किसका सामना करना पसंद करेंगे तो कर्ट ने कहा है कि वह रेसलमेनिया के एक मैच में बॉब का सामना करना पसंद करेंगे।