in

ब्रॉक लैसनर की WWE में कब होगी वापसी? Wrestlemania में इस दिग्गज से होगा मुकाबला!

ब्रॉक लैसनर लेसनर ‘रोड टू रेसलमेनिया’ के लिए वापसी कर सकते हैं।

Wrestler who can face Brock Lesnar at Wrestlemania WWE brock lesnar ब्रॉक लैसनर की WWE में कब होगी वापसी, Wrestlemania में इस दिग्गज से होगा मुकाबला! When will Brock Lesnar return to WWE When will Brock Lesnar return to WWE, this veteran will compete in Wrestlemania!
When will Brock Lesnar return to WWE! (image source: twitter)

When will Brock Lesnar return to WWE? WWE के बीस्ट, और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) ने आखिरी बार क्राउन ज्वेल के लिए रिंग में कदम रखा था और बॉबी लैश्ले को हराकर धमाकेदार जीत हासिल की थी।

फैंस को उम्मीद है कि लेसनर (Brock Lesnar) वापसी करके बॉबी लैशले के साथ फिर अपनी राइवलरी जारी करेंगे, लेकिन WWE ने लेसनर को लेकर कुछ अलग ही प्लान बनाया है। दरअसल, ब्रॉक लेसनर (When will Brock Lesnar return to WWE?) के वापसी के बाद WWE कुछ रोमांचक मैच तैयार करने वाली है जो दर्शकों को बेहद ही ज्यादा पसंद आने वाले हैं। WWE उन्हें अगले साल के मेगा शो ‘Wrestlemania’ के लिए बड़ा मैच देने की तैयारी में लगी हुई है।

कब होगी ब्रॉक लैसनर (When will Brock Lesnar return to WWE) की WWE में वापसी?

खबर है कि लेसनर (When will Brock Lesnar return to WWE?) रोड टू रेसलमेनिया के लिए वापसी करेंगे और फिर उनकी स्टोरी लाइन तय की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE को अभी यह तय करना है कि रेसलमेनिया में ब्रॉक (Brock Lesnar) का सामना किस सुपरस्टार से होगा।
बता दें कि, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने मॉडर्न एरा में एक बीस्ट रेसलर के रूप में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में अगला रेसलमेनिया लेसनर के लिए काफी बड़ा होगा।
गौरतलब है कि, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने साल 2002 में WWE में अपना डेब्यू किया था। इसके साथ है लेसनर सबसे कम उम्र में WWE चैंपियन, किंग ऑफ द रिंग और Royal Rumble के विजेता बने थे। ब्रॉक लेसनर ने कर्ट एंगल, द रॉक और द अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को धूल चटाया है। ऐसे में ROYAL RUMBLE 2023 में लेसनर की वापसी की काफी संभावना है।
अगले स्लाईड में जानें वह दिग्गज रेसलर जिससे ब्रॉक लेसनर का Wreslemania (wrestler who can face Brock Lesnar at Wrestlemania) में हो सकता है सामना
COD Mobile World Championship teams, schedule & prize money 16 teams of the COD Mobile World Championship 2022 COD Mobile World Championship 2022 COD Mobile World Championship 2022 Groups

COD मोबाइल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022: जानें टूर्नामेंट की सभी 16 टीमें, शेड्यूल और प्राइज मनी

KL Rahul & Mehidy Hasan Miraz (Photo Source: Twitter)

‘टॉप स्कोरर बना विलेन’, बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 1 विकेट से हराया