in

Roman Reigns की वजह से WWE ने बड़े मैच को किया कैंसिल, सामने आई बड़ी वजह

रोमन रेंस (Roman Reigns) के ‘ट्रायल ऑफ सैमी ज़ेन’ सैगमेंट के उम्मीद से लंबा होने के कारण मैच कैंसिल किया गया।

Roman Reigns Salary and Net Worth Royal Rumble 2023
Roman Reigns Salary and Net Worth

Royal Rumble 2023 Becky Lynch and Bayley: WWE रॉ (Raw) XXX के खास एपिसोड में बैकी लिंच (Becky Lynch) और बेली (Bayley) के बीच स्टील केज मैच होने वाला था। हालांकि, इसके पहले बेली, इयो स्काई (Iyo Sky) और डकोटा काई (Dakota Kai) ने मिलकर बैकी लिंच पर हमला कर दिया था। इसी कारण मैच नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) के ‘ट्रायल ऑफ सैमी ज़ेन’ सैगमेंट के उम्मीद से लंबा होने के कारण मैच कैंसिल किया गया।

WWE Raw में Becky Lynch और Bayley के बीच मैच नहीं होने का कारण Roman Reigns

Fightful Select के शॉन रॉस सैप ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट द्वारा बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि स्टील केज मैच को आखिरी समय पर कैंसिल किया गया। इसका एक बड़ा कारण ब्लडलाइन का सैगमेंट ज्यादा लंबा होना है। इसी वजह से WWE ने स्टील केज मैच की अलग तरह से बुकिंग करके उसे आगे बढ़ाया। साथ ही कुछ सैगमेंट्स को मजबूरन छोटा भी करना पड़ा।

रिपोर्ट के अनुसार WWE के पास दो विकल्प थे। WWE इस मैच को जल्दी खत्म कर सकता था या इसे आगे के लिए बुक कर सकता था। WWE ने स्टील केज मैच का महत्व कम नहीं होने दिया। उन्होंने मैच को छोटा करने के बजाय इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। अब आने वाले कुछ हफ्तों में यह दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स फिर आमने-सामने आ सकती हैं। आपको बता दें कि द ब्लडलाइन के ‘ट्रायल ऑफ सैमी ज़ेन’ सैगमेंट के साथ शो की शुरुआत देखने को मिली थी।

सभी सुपरस्टार्स ने अपने कैरेक्टर और माइक वर्क द्वारा फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि, यह सैगमेंट जरूर लंबा चला और कई लोगों को यह चीज अजीब लगी होगी। गौर करने वाली बात यह रही कि रोमन के कारण प्लान्स में बदलाव हुए। अन्य सैगमेंट्स छोटे हुए और दिग्गज विमेंस स्टार्स को आमने-सामने आने का मौका नहीं मिल पाया। अब देखना होगा कि WWE का अगला कदम बैकी और बेली के लिए क्या रहता है। विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में बैकी जरूर खुद पर हुए हमले का बदला लेंगी।

 

KL Rahul and Athiya Shetty (Image Source: Twitter)

Viral Pictures : केएल राहुल-अथिया शेट्टी के ‘हल्दी’ सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने

‘इज्जत ही नहीं है Ex PCB प्रेसीडेंट की’, वसीम अकरम ने रमीज राजा पर कसा तंज तो फैन्स ने जमकर लिए मजे