in

WWE: Wrestlemania 39 में जॉन सीना इस रेसलर के साथ करेंगे मुकाबला!

जॉन सीना केवल दो हफ्तों के अंदर WWE RAW में वापसी करने जा रहे हैं।

WWE wrestlemania 39 john cena
WWE wrestlemania 39 john cena

WWE Wrestlemania 39 तेजी से नजदीक आ रहा है, फैंस सोच रहे हैं कि जॉन सीना (John Cena) ऐतिहासिक शो में संभावित रूप से किसका सामना कर सकते हैं, और हालिया रिपोर्टों के अनुसार, उन्हें लगभग एक साल के लिए ऑस्टिन थ्योरी का सामना करने के लिए तैयार किया गया है।

पिछले एक साल में, थ्योरी ने यह अच्छी तरह से जाना है कि वह सीना के कट्टर फैंस में से एक हैं, लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और मिस्टर मनी इन द बैंक बनने के बाद से उन्होंने अपने आइडल को चुनौती देने के सोची है। रेडियो पर बोलते हुए डेव मेल्टजर ने बताया कि लीडर ऑफ द सेनेशन और मौजूदा यूएस चैंपियन का मैच काफी समय से तय है। उन्होंने बयान दिया कि,“पिछले एक साल से यह मैच को रेसलमेनिया के लिए बुक करके रखा गया है।’

ऑस्टिन थ्योरी ने इस शनिवार को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक हासिल की है। उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर के अंदर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को बरकरार रखने के लिए पांच अन्य टॉप सुपरस्टार्स को धूल चटाया है।

Wrestlemania 39 : जॉन सीना (John Cena) जल्द करने वाले हैं वापसी

खबर है कि जॉन सीना केवल दो हफ्तों के अंदर WWE RAW में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में ऑस्टिन थ्योरी का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। WWE द्वारा अपनी वापसी की घोषणा के बाद, जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उनकी मंडे नाइट रॉ में वापसी की चर्चा थी।

अगला महीना पूर्व WWE चैंपियन के लिए बड़ा होने वाला है, साथ ही रॉ में उनकी वापसी, WWE 2K23 14 मार्च को रिलीज होगी, जिसमें जॉन सीना खुद कवर स्टार के रूप में नजर आएंगे।

Wrestlemania 39 : जॉन सीना (John Cena) का ड्रीम मैच इस दिग्गज के साथ हो सकता है

# जॉन सीना vs स्टीव ऑस्टिन

स्टोन कोल्ड बनाम जॉन सीना (Stone Cold vs John Cena) WWE के सबसे बड़े ड्रीम मैचों में से एक है जिसे WWE ने अपने इतिहास में कभी बुक नहीं किया है। कंपनी के लिए इन दो सुपरस्टार्स के बीच होने वाला मैच WWE Wrestlemania के इतिहास में सबसे बड़ा मैच होगा।

अगले Wrestlemania में इन दोनों के बीच एक मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि जॉन सीना ने भी कंपनी में वापसी के संकेत दिए हैं। WWE की क्रिएटिव टीम इस बात को लेकर क्या सोचती है अब बस यह देखना बाकी है।

विराट कोहली इहसानुल्लाह

‘तेरे बाप से ही नहीं हुआ तो तेरी औकात नहीं’ पाकिस्तानी गेंदबाज इहसानुल्लाह ने विराट कोहली को धूल चटाने….

Team India

महिला 20-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हराया तो फैंस बोले, “ये चूल्हा-चौका ही…”