/sky247-hindi/media/media_files/ELBdzZYenzIZkQdb2v1y.jpg)
WWE Raw, February 26, 2024
WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) के सफल आयोजन के बाद कंपनी ने Raw के अगले एपिसोड में भी हाइप को जारी रखा जिसे देखकर काफी उत्सुकता हुई। इस शो में कई अच्छे मैच बुक किए गए थे।
कुछ मैच ने फैंस का दिल रखा तो कुछ मैचों को देखकर फैंस थोड़े निराश भी हुए। इस आर्टिकल में हम WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करेंगे।
1- WWE Raw की अच्छी बात: Cody Rhodes की जीत के साथ हुआ शो का द एंड
WWE Raw के एपिसोड के मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs ग्रेसन वॉलर का सिंगल्स मैच देखने को मिला। मुकाबला बेहद ही दिलचस्प था जिसे कोडी रोड्स ने जीता। मैच के बाद पॉल हेमन ने गार्ड्स के साथ दखल दिया और रोड्स को द रॉक को मैच के लिए दिए चैलेंज को वापस लेने के लिए कहा। रोड्स ने साफ तौर पर इंकार किया।
1- बुरी बात: WWE ने फिर से ड्रू मैकइंटायर और जे उसो के बीच मैच करवा कर गलती की
WWE Raw में पिछले कुछ महीनों में कई बार ड्रू मैकइंटायर और जे उसो के बीच मैच हो चुका है। दोनों के बीच अब अगले हफ्ते भी सिंगल्स मुकाबले का ऐलान किया गया। फैंस इन दोनों को आमने-सामने देखकर बोर हो गए हैं।
2- अच्छी बात: WWE Raw में स्ट्रीट फाइट मैच
इम्पीरियम और न्यू डे के बीच Raw में स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी बढ़िया साबित हुआ। मैच में टेबल, चेयर और केंडो स्टिक का उपयोग देखने को मिला। इम्पीरियम ने इस मुकाबले को अपने नाम किया।
2- बुरी बात: WWE विमेंस डिवीजन
WWE Raw में विमेंस डिवीजन के तीन मैच देखने को मिले और तीनों ही निराशाजनक साबित हुए। ]WWE ने सही मायने में इस हफ्ते विमेंस डिवीजन के मैचों द्वारा निराश किया।