WWE Raw के एपिसोड के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिला।
ड्रू मैकइंटायर ने WWE Raw के एपिसोड की शुरुआत में सैथ रॉलिंस से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए WrestleMania में लड़ने की इच्छा जताई। सैथ ने साफ तौर पर कहा कि वो ड्रू को पहले ही दो बार हरा चुके हैं।
Elimination Chamber के लिए रिप्ली और जैक्स का विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच तय हो गया है। दोनों की स्टोरीलाइन Raw में रोचक रही है।
आईवार और वैलहाला का सामना अकीरा टोज़ावा और मैक्सिन डुप्री से हुआ। WWE को इन चारों ही रेसलर्स को मैच के लिए ज्यादा समय देना चाहिए था। साफ तौर पर कंपनी ने थोड़ा निराश किया है।