WWE में मौजूदा समय में बड़े स्टार रेस्लर्स को छोड़कर जिस तरह से रोमन रेंस को स्पॉटलाइट मिल रहा है उससे अंदाज लगाना आसान है कि रोमन रेंस कंपनी के काफी पसंदीदा स्टार रेस्लर हैं। कुछ सालों से रोमन ने RAW और SMACKDOWN में जिस तरह का अपना दबदबा बना रखा है उन्हें हराना मुश्किल सा लग रहा है।
बता दें कि रोमन ने रेसलमेनिया 38 में ब्रॉक लेसनर को हराकर WWE और यूनिवर्सल टाइटल को एक साथ यूनिफाई किया था। जिसके बाद से वह इस सदी के महान रेसलर के रूप में मशहूर हो गए और WWE की बात हो और रोमन का जिक्र ना किया जाए ऐसा नहीं हो सकता।
रोमन के अगले दुश्मन होंगे एजे स्टाइल
फिलहाल रोमन रेंस कंपनी में लगभग सभी रेसलर्स को हरा चुके हैं और उन्हें अब एक ऐसे रेसलर्स की तलाश है जो उन्हें मात दे सके। WWE का अगला मुख्य शो EXTREME RULES है, जो 8 अक्टूबर, 2022 को होगा। हालांकि रोमन रेंस शो में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक भी मैच नहीं लड़ने वाले हैं। लेकिन ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि एजे स्टाइल्स रोमन के अगले विरोधी होंगे।
क्राउन ज्वेल में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना लोगन पॉल से होने वाला है। यह एक मौका है कि रेंस जल्द ही एजे स्टाइल्स के साथ अपनी पुरानी दुश्मनी को फिर से शुरू कर सकते हैं। और शायद हमें EXTREME RULES में दोनों के बीच सरप्राइज मैच देखने को मिल सकता है।
दोनों सुपरस्टार के बीच साल 2016 में WWE चैंपियनशिप को लेकर मैच हुआ था। पिछले हफ्ते ही एक लाइव इवेंट में छह साल बाद दोनों ने एक-दूसरे का सामना किया, इस मैच के बाद काफी अफवाहें उड़ रही हैं कि रोमन के अगले दुश्मन एजे स्टाइल होंगे।
रैसलमेनिया 39 तक रोमन बने रह सकते हैं चैंपियन
रोमन रेंस के लिए कम से कम अगले साल रैसलमेनिया 39 तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने की उम्मीद है। वह पहले ही रोस्टर में कई टॉप सुपरस्टार पर धूल चटा चुके हैं। इसलिए एजे का रोमन को हराना फिलहाल तो नामुमकिन है क्योंकि कंपनी रोमन का साथ लंबे समय तक देना चाहती है। लेकिन, विश्व चैंपियन और हील टर्न लेने के बाद उन्होंने 2 साल से टीवी पर एजे स्टाइल का सामना नहीं किया है।
पेबैक और एक्सट्रीम रूल्स 2016 में उनके झगड़े और मैचों को प्रशंसकों और आलोचकों ने खूब सराहा था। अब देखना यह है कि क्या कंपनी उनके बीच मैच रख कर कोई जादू कर सकती है जो फैंस को खींचते हुए इवेंट में ला पाए।