/sky247-hindi/media/post_banners/fMILuESw0Kw6NyGYUlEK.webp)
10 most attractive cricketers in the world
क्रिकेट दुनियाभर में फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला दूसरा खेल है। इसके चलते क्रिकेट खिलाड़ियों की स्टाइल को फैंस खूब पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों में लीग क्रिकेट के आ जाने से क्रिकेट फैन्स की संख्या में एकदम से इजाफा हुआ है। क्रिकेटरों के खेल के साथ-साथ उनके स्टाइलिस लुक भी फैन्स का ध्यान खिंचते है।
इन खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें कुछ ही मिनटों में वायरल हो जाती है। इस आर्टिकल में हम इंटरनेशनल क्रिकेट के 10 सबसे Sexiest पुरुष क्रिकेटरों की बारे में विस्तार से बात करने वाले है।
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: 5 खिलाड़ी जो खेलेंगे अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप!
विराट कोहली
/sky247-hindi/media/post_attachments/dt2qr2WqX3T72jJ7gG0k.jpg)
इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली। कोहली अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते सुर्खियों में रहते हैं। कोहली कई सालों से अपने आकर्षक लुक को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही कोहली की सोशल मीडिया पर फॉलोइंग जबरदस्त है। सोशल मीडिया के जरिए सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची में टॉप पर काबिज है।
पैट कमिंस
/sky247-hindi/media/post_attachments/Vqb5jIOmkDQ74riopELf.jpg)
दूनिया के सबसे आकर्षक क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस दूसरे स्थान पर आते हैं। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं। कमिंस अक्सर अपने शानदार लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
केएल राहुल
/sky247-hindi/media/post_attachments/DysdYP9AmefSuFN7TTkf.jpg)
पिछले साल सुनील सेठी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया सेठी से शादी के बंधन में बंधने वाले केएल राहुल अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते फीमेल फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। राहुल का स्टाइलिश लुक विराट कोहली जैसा ही लगता है।
शुभमन गिल
/sky247-hindi/media/post_attachments/9Gr3N1VrfIKEa9JjYdMy.jpg)
भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अक्सर अपने शानदार लुक के चलते सुर्खियां बनाते रहते है। गिल की फीमेल फॉलोइंग जबरदस्त है। इनका नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है।
जेसन रॉय
/sky247-hindi/media/post_attachments/49SJbTxkHHeUIzx2fV1k.jpg)
इस लिस्ट में अगला नंबर आता है इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय का। रॉय आकर्षक लुक वाले एक इंग्लिश क्रिकेटर हैं । रूट को बहुत सी लड़कियां पसंद करती हैं। रॉय अपने हेयरस्टाइल पर बहुत काम करते हैं।
शोएब मलिक
/sky247-hindi/media/post_attachments/wSazzlyWX4nzI3kqjNx8.jpg)
पाकिस्तानी क्रिकेट की सबसे मशहूर हस्तियों में से एक, शोएब मलिक लंबे समय से अपने देश के लिए दिल की धड़कन रहे हैं। मलिक के शानदार लुक्स के कारण बड़ी संख्या में फीमेल फैंस इनको भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में पसंद करती है। इन्होनें 2010 में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की थी।
फाफ डू प्लेसिस
/sky247-hindi/media/post_attachments/gyZ5q86aaS0YRZvoYrAU.jpg)
दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान के स्टाइलिश लुक्स ने उनको पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय व्यक्ति बना दिया है। फाफ सोशल मीडिया पर भी फीमेल फैंस द्वारा खूब पसंद किए जाते है। इन्होंने इमारी विसेर से शादी की है और इस कपल ने 2017 में एक बच्ची को जन्म दिया है।
हार्दिक पांड्या
/sky247-hindi/media/post_attachments/eYjSA3oBAJ8ucFA2IItj.jpg)
गुजरात टाइट्ंस के कप्तान और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शादी से पहले अक्सर कई विवादित कारणों के चलते सुर्खियों में रहते थे। हालांकि पांड्या ने सर्बियन गर्लफ्रेंड नताशा स्तांकोविक से 2020 के आखिर में शादी कर ली थी। पांड्या अपने स्टाइलिश लुक्स के सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड
/sky247-hindi/media/post_attachments/ABgrXTbclTK4YqOyO8qI.jpg)
अपने शुरुआती दिनों में, युवा स्टुअर्ट ब्रॉड ंअपने आकर्षक लुक से बहुत सारी महिलाओं को आकर्षित करते थे। सोशल मीडिया पर ब्रॉड अभी भी अपने लुक के चलते फीमेल फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं।
मनीष पांडे
/sky247-hindi/media/post_attachments/QaUFyo5Dp2IqSecqMiMn.jpg)
भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे मनीष पांडे इस सूची में सबसे लास्ट में आते हैं। मनीष पांडे की पॉपुलैरिटी का अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से हो जाता है। जिसपर उन्होंने अपनी कुछ बेहद स्टाइलिश तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन तस्वीरों में पांडे आकर्षक और शानदार पोशाक में नजर आ रहे हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)