Advertisment

29 गेंदें...110 रन! 19 साल के इस क्रिकेटर ने तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड! गुस्से से लाल Universe Boss

अफगानिस्तान के क्रिकेटर ने टी-10 क्रिकेट में नया कीर्तिमान लिखा है। 19 साल के युवा बल्लेबाज आरिफ सेंगर ने महज 29 गेंदों में शतक जड़ दिया है

author-image
Manoj Kumar
New Update
chris gayle क्रिस गेल आरिफ सेंगर

chris gayle क्रिस गेल

अफगानिस्तान क्रिकेट पिछले कुछ सालों से कमाल कर रहा है। क्रिकेटर राशिद खान हाल के दिनों में दुनिया के सबसे महान स्पिनर बनकर उभरे हैं। अफगानिस्तान में क्रिकेट ने पिछले एक दशक में काफी प्रगति की है। इसी बीच अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर ने टी-10 क्रिकेट में नया कीर्तिमान लिख दिया है। 19 साल के युवा बल्लेबाज आरिफ सेंगर ने महज 29 गेंदों में शतक जड़ दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। 

Advertisment

अफगानिस्तान के 19 वर्षीय खिलाड़ी आरिफ सेंगर ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड

Arif Sangar

हाल के दिनों में देश और दुनिया भर में क्रिकेट को लेकर दीवानगी बढ़ी है। अफगानिस्तान के 19 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज ने यूरोप में यूरोपियन क्रिकेट लीग के नाम से आयोजित टी-10 फॉर्मेट के मैचों में तूफानी बल्लेबाजी कर दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Virat Kohli and Babar Azam: पहली बार कब, कैसे और कहां मिले थे कोहली-बाबर? जानिए…

क्रिस गेल ने आईपीएल में 30 गेंदों में शतक लगाया था। पख्तून जाल्मी की ओर से बल्लेबाजी कर रहे आरिफ सेंगर ने महज 29 गेंदों में यह कारनामा करते हुए शतक जड़ दिया। युवा बल्लेबाज ने 29 गेंदों में 110 रन बनाए। आरिफ सेंगर ने महज 35 गेंदों में 2 चौकों और 17 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 118 रन बनाए।

आरिफ सेंगर की 118 रन की शानदार पारी की बदौलत पख्तून जाल्मी ने निर्धारित 10 ओवर में 185 रन बनाए। 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पावर सीसी की टीम महज 8.4 ओवर में 103 रन पर आउट हो गयी। इसके चलते पख्तून जाल्मी ने यह मैच 82 रन से जीत लिया। आरिफ सेंगर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

Cricket News Afghanistan Chris Gayle