Advertisment

5 रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान तोड़े

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 20-20 वर्ल्ड कप में कई रिकार्ड (records) तोड़े हैं जानें ऐसे 5 रिकार्ड...

author-image
Manoj Kumar
New Update
5 records that Virat Kohli broke during the 2020 World Cup 2022

5 records that Virat Kohli broke during the 2020 World Cup 2022

5 records that Virat Kohli broke during the 2020 World Cup 2022: विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। 34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी से टॉप लेवल के गेंदबाजों को धूल चटाया है। इसके साथ ही कोहली ने हर फॉर्मेट में इतने रन बनाए हैं के उनकी बराबरी करना कोई आसान काम नहीं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली इस दशक से ज्यादा से खेल रहे हैं और वह टीम के लाइनअप का हिस्सा हैं।

Advertisment

बड़े टूर्नामेंट हो या फिर कोई वर्ल्ड कप का इवेंट कोहली हमेशा से भारत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी रहे हैं। 20-20 वर्ल्ड कप के साल 2014 और 2016 के संस्करणों में, दिल्ली में जन्मे इस क्रिकेटर ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में आग लगा दी थी और दोनों मौकों पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

20-20 वर्ल्ड कप में टिम इंडिया का सफर सेमीफाइनल मुकाबले में खत्म हो गया लेकिन कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म और बल्लेबाजी से कुछ ऐसे रिकार्ड तोड़े हैं।

आइए देखें वो 5 रिकार्ड जो विराट कोहली ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान तोड़े हैं-

Advertisment

1. T20I के इतिहास में सबसे ज्यादा रन 1. T20I के इतिहास में सबसे ज्यादा रन
(image source: twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 142 मैचों में 3737 रन बनाकर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में इस मेगा टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। हालाँकि, कोहली अपने साथी खिलाड़ी से सिर्फ 25 रन की दूरी पर थे। टूर्नामेंट के शुरुआती अभियान में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा 4 रन पर आउट हो गए थे। उस तनावपूर्ण स्थिति में कोहली ने मैच जिताऊ पारी खेली थी और 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए थे।

इस शानदार पारी के बदौलत विराट कोहली रोहित शर्मा के रिकार्ड को तोड़कर T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस स्टार बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और T20I में 4000 रन को पार करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। उन्होंने 115 मैचों में 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4000 रन बनाए हैं।

Advertisment

2. अंतरराष्ट्रीय इवेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

अंतरराष्ट्रीय इवेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर अंतरराष्ट्रीय इवेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के शानदार क्रिकेट करियर में बहुत रन बनाए हैं, और कई रिकॉर्ड बनाए है। बात करें उनके एक रिकार्ड की तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में 23 अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि इस रिकॉर्ड को कोहली ने मौजूदा 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में तोड़ दिया है।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। इसके साथ ही उन्होंने सचिन के 23 अर्धशतक का रिकार्ड तोड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को पछाड़ते हुए उस दिन अपने करियर में 24 अर्धशतक जड़े।

हालांकि, टूर्नामेंट में कोहली ने नीदरलैंड्स, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था और इसी के साथ अपने करियर में उन्होंने 27 अर्धशतक जड़कर नया रिकार्ड कायम कर दिया है। ऐक्टिव क्रिकेटरों की बात करें तो उनके पीछे रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 22 अर्धशतक जड़े हैं।

3. T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने शुरुआती अभियान में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था। भारत ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत की थी। टीम 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 31 रन पर थी, ऐसे समय में विराट कोहली ने टिम को संभाला और हार्दिक पांडया के साथ मिलकर टीम के लिए एक जरूरी अर्धशतकीय पारी खेली।

इस तनावपूर्ण स्थिति में टीम के लिए शानदार पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। यह कोहली का 14वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था। कोहली ने मोहम्मद नबी का रिकार्ड तोड़ है जिनके पास 13 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड थे।

टूर्नामेंट के तीसरे मैच में भारत बांग्लादेश से भिड़ा और उस मैच में कोहली ने 44 गेंदों पर 64* रनों की शानदार पारी खेलकर क्रिकेट जगत को अपना दीवाना बना दिया। उनका यह शतक मैच जिताऊ साबित हुआ और उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। यह कोहली का टूर्नामेंट का 15वां अवॉर्ड था।

2. 20-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन

20-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन 20-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन

महेला जयवर्धने 20-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने टूर्नामेंट के साल 2007 से 2014 के संस्करणों में खेले गए 31 मैचों में 1016 रन बनाए थे। हालाँकि, जब भारत ने बांग्लादेश के साथ मुकाबला किया तो उस मैच में कोहली ने अपने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने मैच जिताऊ और अहम पारी खेली थी। जब कोहली ने उस मैच में 16 रन पूरे किए थे तभी उन्होंने यह रिकार्ड तोड़ दिया था। उस मैच के खत्म होने के बाद उन्होंने 27 मैचों में कुल 1141 रन बनाए।

1. ऑस्ट्रेलिया में T20I में सबसे ज्यादा अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया में T20I में सबसे ज्यादा अर्धशतक  ऑस्ट्रेलिया में T20I में सबसे ज्यादा अर्धशतक

 

ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही कोहली का पसंदीदा मैदान रहा है और इस अनुभवी बल्लेबाज ने वहां ढेर सारे रन बनाए हैं। कोहली को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलना बेहद ही पसंद है। पूर्व कप्तान ने इस मार्की टूर्नामेंट में छह मैच खेले और और 136.40 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए। इसमें उनके नाम चार शानदार अर्धशतक शामिल थे। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने चौथे अर्धशतक के साथ, कोहली ने आरोन फिंच (8) और डेविड वार्नर (8) को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टी-20 में सबसे अधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

 कोहली ने 17 टी-20 मैचों में 74.70 के औसत और 141.20 के स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए हैं।कोहली इस साल लंबे समय के बाद फॉर्म में आए हैं और वह और भी बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाएंगे। 

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup