'हनीमून हो गई इतनी जल्दी?' शादी के तुरंत बाद केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए शुरू की ट्रेनिंग तो फैंस हुए दंग

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul केएल राहुल ( Image Credit: Twitter)

KL Rahul ( Image Credit: Twitter)

शादी के कुछ दिनों बाद ही केएल राहुल आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुट गए हैं और उन्हें जिम में पसीना बहाते देखा गया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से खेलेगा। केएल राहुल आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने उस सीरीज में तीन एकदिवसीय मैचों में 110 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: अपनी शादी में अक्षर पटेल ने बीवी मेहा पटेल के लिए ये स्पेशल डांस, वीडियो हुआ वायरल

23 जनवरी को केएल राहुल- अथिया शेट्टी की हुई शादी

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने सुनील शेट्टी के फार्महाउस खंडाला में शादी की सभी रस्में निभाई। दोनों की शादी में खास मेहमान ही शामिल हुए। जबकि भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकें, क्योंकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त थे। दोनों की शादी धूम धाम से हुई और सभी जानी मानी हस्तियों ने उन्हें सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी।

यहां देखें केएल राहुल की ट्रेनिंग के तस्वीर

हालांकि, केएल राहुल के इस तस्वीर पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखें फैंस का रिएक्शन

शादी में इस कपल को मिले महंगे गिफ्ट

कपल को उनकी शादी में ढेर सारे महंगे तोहफे दिए गए। विराट कोहली, एमएस धोनी और बॉलीवुड सितारों के नाम इसमें शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने केएल राहुल को लग्जरी कार BMW तोहफे के रूप में दी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 17 लाख रुपये है। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि बीएमडब्ल्यू की ये कौन सी कार है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा कि एमएस धोनी ने भी इस कपल को 80 लाख रुपये की Kawasaki Ninja बाइक उपहार में दी है।

यह भी माना जा रहा कि सुनील शेट्टी के क्लोज फ्रेंड सलमान खान ने अथिया शेट्टी को 1.64 करोड़ रुपये की एक ऑडी कार गिफ्ट की है। बहरहाल, क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की इस नए कपल के शादी की ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में इंडियन टी-20 लीग के समाप्त होने के बाद होगी।

Advertisment
General News India Cricket News KL Rahul IND vs AUS India vs Australia 2023