in

इंग्लैंड के फैंस ने स्टीव स्मिथ का उड़ाया भद्दा मजाक, सोशल मीडिया पर हुई थू-थू

इंग्लैंड ने तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी है।

England-fans-using-Steve-Smiths-crying-face
England-fans-using-Steve-Smiths-crying-face

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 6 जुलाई से 9 जुलाई के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और मार्क वुड के शानदार प्रदर्शन के दम पर सीरीज में बनी हुई है। 3 विकेट से हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।

इस बीच तीसरे मुकाबले के दौरान कुछ इंग्लिश फैंस ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुई घटना की तस्वीर मास्क के तौर पर पहने नजर आए थे। इंग्लिश फैंस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इंग्लिश फैंस को इन शर्मनाक हरकतों के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: 5 खिलाड़ी जो खेलेंगे अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप!

एशेज के तीसरे मुकाबले के दौरान इंग्लिश फैंस ने की शर्मनाक हरकत

इंग्लिश फैंस अक्सर अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के कारण दुनियाभर में जाने जाते हैं। अगर यह किसी टीम या खिलाड़ी के पीछे लग जाए तो उसे खूब परेशान करते हैं। एशेज के तीसरे मुकाबले में ऐसा ही कुछ देखने को मिला।

दरअसल लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की 3 विकेट से जीत के बाद कुछ इंग्लिश फैंस जीत का जश्न मनाने के लिए स्टीव स्मिथ के रोते हुए फेस मास्क का उपयोग करते नजर आए। बता दें कि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान, स्टीव स्मिथ का रोता हुआ चेहरा 2019 एशेज के बाद से इंग्लिश फैंस द्वारा हमेशा इस्तेमाल किया गया है। दरअसल स्मिथ का रोता हुआ चेहरा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ 2018 में ‘सैंडपेपर’ घटना में शामिल पाए गए थे। उस घटना के बाद माफी मांगते हुए स्मिथ मीडिया के सामने रो पड़े थे।

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया से चौथी पारी में जीत के लिए मिले 251 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक की 75 रनों की शानदार पारी की मदद से चौथे दिन ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में अभी भी बना हुआ है। वही इंग्लैंड की नजर अब 19 जुलाई से खेले जाने वाले सीरीज के चौथे मुकाबले पर होगी, जिसको जीतकर बेन स्टोक्स सीरीज बराबर करना चाहेंगे।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

WORLD CUP 2023

ODI World Cup 2023: 6 खिलाड़ी जो खेलेंगे अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप!

10 most attractive cricketers in the world

दुनिया के 10 सबसे Sexiest क्रिकेटर, जो अपने लुक्स से बना देते हैं फीमेल फैंस को दीवाना