Advertisment

Asia Cup 2023: ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया की हार का कारण! गलती की टीम में लेकर

Asia Cup 2023: These 3 players can become the reason for Team India's defeat! तीन क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs PAK, Asia Cup 2023 These 3 players can become the reason for Team India's defeat Asia Cup 2023  Indian management to try Suryakumar Yadav at 6 in ODI

Indian management to try Suryakumar Yadav at 6 in ODI

These 3 players can become the reason for Team India's defeat, Asia Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति ने 2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने तीन क्रिकेटरों को जगह दी है और डर है कि ये टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। आइए जानें कौन हैं वो खिलाड़ी-

Advertisment

1. केएल राहुल (Asia Cup 2023)

KL Rahul (Photo Source: Twitter) KL Rahul (Photo Source: Twitter)

चोट से उबरने के 3 महीने बाद केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन टीम इंडिया का ऐलान होते ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इतना बड़ा जोखिम उठाते हुए चयनकर्ताओं ने Asia Cup 2023  के लिए केएल राहुल को चुना है। वो भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर। अगर केएल राहुल फेल हुए तो एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में भारी नुकसान होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: एशिया कप टीम की घोषणा के बाद भारत ने बनाई प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा एक भी मौका!

बाकी खिलाड़ियों के लिए अगले स्लाईड पर जाएं

These 3 players can become the reason for Team India's defeat

Advertisment

2. अक्षर पटेल 

Axar Patel (Photo Source: Twitter) Axar Patel (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को बाहर कर दिया है। चयनकर्ताओं का ये फैसला टीम इंडिया के लिए खतरनाक हो सकता है। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जड़ेजा Asia Cup 2023  के लिए पहले ही टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर पर शामिल हो चुके हैं। कई लोगों का मानना ​​है कि अगर अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को चुना गया होता तो टीम इंडिया को एक अलग तरह का स्पिन गेंदबाज मिल जाता।

बाकी खिलाड़ियों के लिए अगले स्लाईड पर जाएं

These 3 players can become the reason for Team India's defeat

3. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

2023 विश्व कप इस साल भारत में आयोजित किया जाएगा। इसलिए एशिया कप 2023 का फॉर्मेट भी वनडे इंटरनेशनल रखा गया है. भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े बेहद खराब रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 26 वनडे मैचों में 24.33 की खराब औसत से 511 रन बनाए हैं। अपनी पिछली 10 वनडे पारियों में 6, 4, 31, 14, 0, 0, 0, 19, 24, 35 रन बनाए। देखना यह होगा कि Asia Cup 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव का चयन टीम इंडिया को किस तरह के नतीजे देगा।

Cricket News India General News Suryakumar Yadav Asia Cup 2023 KL Rahul