These 3 players can become the reason for Team India’s defeat, Asia Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति ने 2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने तीन क्रिकेटरों को जगह दी है और डर है कि ये टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। आइए जानें कौन हैं वो खिलाड़ी-
1. केएल राहुल (Asia Cup 2023)

चोट से उबरने के 3 महीने बाद केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन टीम इंडिया का ऐलान होते ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कर दिया कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इतना बड़ा जोखिम उठाते हुए चयनकर्ताओं ने Asia Cup 2023 के लिए केएल राहुल को चुना है। वो भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर। अगर केएल राहुल फेल हुए तो एशिया कप 2023 में टीम इंडिया को बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में भारी नुकसान होगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप टीम की घोषणा के बाद भारत ने बनाई प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा एक भी मौका!
बाकी खिलाड़ियों के लिए अगले स्लाईड पर जाएं