20-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 अक्टूबर को होने वाला है। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप से ज्यादा अगले साल का एशिया कप सुर्खियां बटोर रहा है।
वर्ल्ड कप में टीमों के भिड़ने से पहले ही दोनों टीमों के बोर्ड आपस में जंग के मैदान में कूद गए हैं। हुआ ऐसा की पाकिस्तान अगले साल एशिया कप 2023 की मेजबानी करने वाला है और इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे थे की भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं।
इसके बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने बयान देकर साफ तौर पर मना कर दिया है की भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है की एशिया कप 2023 को न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। इस बात को सुनकर पाकिस्तान क्रिकेट बौखला गया और बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने धमकी दी की पाकिस्तान भी अगले साल होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा।
रमीज राजा ने जय शाह पर आरोप भी लगाया है कि एशिया कप 2023 को दूसरे जगह कराने का निर्णय अन्य एसीसी सदस्यों के परामर्श के बिना लिया गया, जिसमें पीसीबी अध्यक्ष रमिज राजा भी शामिल हैं।
भारत के बिना एशिया कप होना नामुमकिन है: आकाश चोपड़ा
दोनों बोर्ड के बीच शुरू इस जंग में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल में ऐसा बयान दिया है जिससे पाकिस्तान टीम को और मिर्ची लगेगी।
उन्होंने कहा कि, "अगर भारत एशिया कप में भाग नहीं लेता है तो टूर्नामेंट का आयोजन होना नामुमकिन है। वर्ल्ड कप की तुलना में एशिया कप एक छोटा टूर्नामेंट है। इसलिए वर्ल्ड कप में न खेलना और छोड़ने का मतलब यह है कि आप अंतरराष्ट्रीय बोर्ड द्वारा प्राप्त होने वाले राजस्व की एक बड़ी राशि को ठुकराएंगे।"
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड एसीसी के बड़े भाई जैसा है, क्योंकि इंडियन क्रिकेट रुपये न लेकर बाकी सदस्यों में पैसे बाँट देता है।