Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने जा रही है, जो 4 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। इसके बाद, वे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेलेंगे। टीम इंडिया की बात करें तो वह हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे के बाद आ रहे हैं।
भारत ने बिना अपने सीनियर खिलाड़ियों के टी-20 सीरीज में जीत हासिल की लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें हार हाथ लगी। लेकिन अब सभी सीनियर प्लेयर इस सीरीज में उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि, बांग्लादेश और भारत के बीच मैच हमेशा से रोमांचक रहा है। लेकिन उन मैचों में कई विवादित घटनाएं हुई हैं जो फैंस के दिमागों में घर कर चुकी हैं।
तीन बड़े रिकॉर्ड जिसे न तोड़ पाने का एमएस धोनी को होगा काफी दुख
Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: आइए बांग्लादेश और भारत के बीच 5 ऐसी कांट्रवर्सी के बारे में बात जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी है-
1. साल 2015 वर्ल्ड कप की नो बॉल घटना

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। भारत ने उस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। मेन इन ब्लू ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे। वहीं, जवाब में बांग्लादेश की टीम 45 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई थी। लेकिन, भारत की पारी के दौरान एक विवादित घटना घटी थी।
दरअसल, 40वें ओवर के दौरान रुबेल हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे जबकि रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने कमर तक फुल-टॉस फेंकी, रोहित शर्मा ने उसे पुल किया और डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर ने कैच लपका। हालांकि, अंपायरों ने इसे नो बॉल करार दिया और वह नॉट आउट रहे। लेकिन, रिप्ले में पाया गया कि यह बेहद ही करीबी मामला था। कई लोगों का मानना था की यह आउट है। लेकिन, उसके बाद रोहित शर्मा ने उस मैच में 137 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। जो बांग्लादेश को हमेशा याद रहेगी।