Advertisment

बांग्लादेश बनाम भारत: वनडे में 5 ऐसी विवादित घटनाएं जब खिलाड़ियों ने पार कर दी थी बेशर्मी की सारी हदें

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: बांग्लादेश और भारत के बीच मैच हमेशा से रोमांचक रहा है। लेकिन उन मैचों में कई विवादित...  

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने जा रही है, जो 4 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। इसके बाद, वे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेलेंगे। टीम इंडिया की बात करें तो वह हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे के बाद आ रहे हैं।

Advertisment

भारत ने बिना अपने सीनियर खिलाड़ियों के टी-20 सीरीज में जीत हासिल की लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें हार हाथ लगी। लेकिन अब सभी सीनियर प्लेयर इस सीरीज में उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि, बांग्लादेश और भारत के बीच मैच हमेशा से रोमांचक रहा है। लेकिन उन मैचों में कई विवादित घटनाएं हुई हैं जो फैंस के दिमागों में घर कर चुकी हैं।

https://hindi.sky247.net/cricket/three-major-records-that-ms-dhoni-could-not-break-in-international-cricket/

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: आइए बांग्लादेश और भारत के बीच 5 ऐसी कांट्रवर्सी के बारे में बात जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी है-

Advertisment

1. साल 2015 वर्ल्ड कप की नो बॉल घटना

No-ball incident in the 2015 World Cup Rohit Sharma (Image Source: Twitter)

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। भारत ने उस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। मेन इन ब्लू ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे। वहीं, जवाब में बांग्लादेश की टीम 45 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई थी। लेकिन, भारत की पारी के दौरान एक विवादित घटना घटी थी।

Advertisment

दरअसल, 40वें ओवर के दौरान रुबेल हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे जबकि रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने कमर तक फुल-टॉस फेंकी, रोहित शर्मा ने उसे पुल किया और डीप स्क्वायर लेग पर फील्डर ने कैच लपका। हालांकि, अंपायरों ने इसे नो बॉल करार दिया और वह नॉट आउट रहे। लेकिन, रिप्ले में पाया गया कि यह बेहद ही करीबी मामला था। कई लोगों का मानना था की यह आउट है। लेकिन, उसके बाद रोहित शर्मा ने उस मैच में 137 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता। जो बांग्लादेश को हमेशा याद रहेगी।

 

2. Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: विश्व कप, 2011 और 2015 में विराट कोहली और रूबेन हुसैन की नोकझोंक

Virat Kohli and Ruben Hossain’s heated exchange in World Cup, 2011 and 2015 Virat Kohli and Rubel Hossain (Image Source: Twitter)

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: ये दोनों खिलाड़ी अपने अंडर-19 दिनों से काफी बार एक दूसरे से टकरा चुके हैं। लेकिन साल 2011 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की रूबेल से तीखी नोकझोंक हुई थी। फिर 2015 वर्ल्ड कप में रुबेल ने कोहली का विकेट लेकर बड़े अलग अंदाज में जश्न मनाया था। हालाँकि, दोनों मुकाबलों में, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आराम से जीत हासिल की थी।

वहीं, टीम के साथियों तमीम इकबाल और तस्किन अहमद के साथ एक फेसबुक लाइव सत्र के दौरान हुसैन ने भी विराट कोहली और अपने बीच की राइवलरी को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था क, 'मैं अंडर-19 के दिनों से विराट कोहली के खिलाफ खेला हूं। इसलिए अंडर-19 के दिनों से मेरी और उनके बीच राइवलरी चल रही है। अंडर-19 के दिनों में वह काफी स्लेजिंग करते थे।"

3. भारतीय खिलाड़ियों की बेहूदा तस्वीर लगाना, साल 2015

Morphed image of Mustafizur Rahman (Image Source: Twitter) Morphed image of Mustafizur Rahman (Image Source: Twitter)

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: साल 2015 में, भारत एक मैच की टेस्ट सीरीज़ और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बांग्लादेश गया था। पहला, टेस्ट मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ था। हालांकि, प्रशंसक वनडे सीरीज में भारत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज जीतकर सबको चौंका दिया था। मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के लिए स्टार प्लेयर थे क्योंकि वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

उन्होंने तीन मैचों में 11.54 की औसत से 13 विकेट लिए। हालाँकि, उस श्रृंखला जीत के बाद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान की एक तस्वीर वायरल हो गई थी, जहाँ उन्हें एक नाई के रूप में देखा गया था। जबकि भारतीय खिलाड़ी आधे सिर मुंडवाए नजर आए थे। बांग्लादेशी फैन्स का ऐसा व्यवहार देखकर भारतीय फैन्स बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

4. एमएस धोनी और मुस्तफिजुर रहमान के बीच विवाद, साल 2016

MS Dhoni and Mustafizur Rahman (Image Source: Twitter) MS Dhoni and Mustafizur Rahman (Image Source: Twitter)

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान एमएस धोनी और मुस्ताफिजुर रहमान एक विवादित घटना में उलझ गए थे। उस मैच के दौरान, एमएस धोनी ने उन्हें रन लेते समय बीच से हटाने के लिए फॉलो-थ्रू में कोहनी मारी थी। वहीं, अंपायरों के बीच में आने से हालात और भी खराब हो गए थे। हालांकि, परिणामस्वरूप, क्रिकेट के शासी निकाय ने दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया था।

क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी किया था जिसमें लिखा था, "बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर पहले वनडे के दौरान क्रिकेट नियमों का पालन नहीं करने पर और दोषी पाए जाने के बाद क्रमशः मैच फीस का 50 और 75% जुर्माना लगाया गया है।"

5. साल 2018 एशिया कप में लिटन दास की कॉन्ट्रोवर्शियल स्टंपिंग

MS Dhoni and Litton Das (Image Source: Twitter) MS Dhoni and Litton Das (Image Source: Twitter)

Bangladesh vs India: 5 Controversial moments in ODIs: यह घटना साल 2018 एशिया कप के फाइनल में हुई थी। भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने को कहा था। लिटन दास ने पारी की शुरुआत करते हुए 117 गेंदों पर 121 रन बनाए थे। लेकिन, एक विवादित स्टंपिंग फैसले में उन्होंने अपने विकेट गंवा दिए। दरअसल, लिटन आगे बढ़कर गुगली खेलने गए लेकिन वह चूक गए, और पीछे खड़े एमएस धोनी ने बिजली की रफ्तार की तरह उन्हें स्टम्प आउट कर दिया।

भारतीय खिलाड़ियों ने इस स्टमपिंग की अपील की और मामला थर्ड अंपायर के पास गया। रीप्ले बेहद ही पेचीदा लग रहा था लेकिन फैसला भारत के पक्ष में दिया गया। मैच की बात करें तो भारत ने यह मैच पांच विकेट से जीतकर एशिया कप भी अपने नाम कर लिया।

Cricket News Virat Kohli India General News Rohit Sharma Bangladesh MS Dhoni Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND