/sky247-hindi/media/post_banners/7RoZNSqB68TRfQt0C85t.jpg)
india vs pak (image source: twitter)
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले मौसम का हाल देखकर हर फैंस के चेहरे पर निराशा थी लेकिन अब खुश होने का समय आ गया है। भगवान ने फैंस की प्रार्थना सुन ली है और मेलबर्न के मौसम में सुधार हुआ है। बता दें कि 23 अक्टूबर, रविवार को दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आमने-सामने होगी।
20-20 वर्ल्ड कप 2022 में इस हाई वोल्टेज मैच से कुछ दिन पहले, मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बारिश होने की ज्यादा संभावना थी, और इसके कारण भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द हो सकता है। हालांकि, इस मेगा इवेंट से पहले यह खबर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कैसा रहेगा मौसम
india vs pak & Melbourne Weather (IMAGE SOURCE: TWITTER)क्या रोहित शर्मा ले पाएंगे पाकिस्तान से बदला
पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में भारत सुपर 12 के ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड और कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था क्योंकि वह तीसरे स्थान पर थे। इस बार उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं और पिछली हार का बदला भी पाकिस्तान से ले सकते हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)