in

बुरी खबर! धोनी नहीं खेलेंगे आज का मैच, पूरे सीजन से हुए बाहर! जानें वजह…

एमएस धोनी के गुजरात टीम के खिलाफ पहले मैच में शामिल होने की संभावना नहीं है।

Legends league cricket एमएस धोनी Why MS Dhoni cannot play any 'Legends' tournament'

Dhoni : इंडियन टी-20 लीग 2023 का आगाज आज 31 मार्च से होने जा रहा है। मेगा टूर्नामेंट में पहला मुकाबला एमएस धोनी की टीम चेन्नई और हार्दिक पांडया की टीम और गत चैंपियन गुजरात के बीच खेला जाएगा। हालांकि, पहले ही मुकाबले में चेन्नई के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो चुकी है। दरअसल, ऐसी खबर है कि गुजरात के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए एमएस धोनी उपस्थित नहीं रह पाएंगे।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमएस धोनी के गुजरात टीम के खिलाफ पहले मैच में शामिल होने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चेन्नई के कप्तान धोनी बाएं घुटने में चोट से जूझ रहे हैं और कुछ परेशानी में हैं।

ऐसे में यह खबरें हैं कि दिग्गज क्रिकेटर पहले मैच से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि 30 मार्च को भी वह चोट के कारण नेट्स में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे।

क्या पूरे सीजन से बाहर होंगे एमएस धोनी (Dhoni)?

हाल ही में चोट के कारण कई खिलाड़ी पूरे इंडियन टी-20 लीग के सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में फैंस को यह डर लग रहा है कि क्या एमएस धोनी (Dhoni) भी पूरे सीजन के लिए चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे? इन सब सवालों के बीच फ्रेंचाईजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि इन बातों को ध्यान देने की जरूरत नहीं है और धोनी जरूर खेलेंगे।

उन्होंने कहा कि, “जहां तक मैं जानता हूँ तो धोनी 100 प्रतिशत अपना पहला मुकाबला जरूर खेलेंगे, बाकी किसी चीजों के बारे में कुछ नहीं कह सकता।”

फ्रेंचाईजी के सीईओ का यह बयान आपको राहत तो दे रहा होगा, लेकिन फैंस यह सोच रहे हैं क्या हुआ अगर एमएस धोनी का दर्द और बढ़ जाए। बात यहां भी सोचने वाली है कि यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है ऐसे में उनका टीम से बाहर होना फैंस के लिए बड़े दुख के पहाड़ से कम नहीं।

हालांकि, अगर धोनी पहला मुकाबला नहीं खेलते हैं तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे या अंबाती रायुडू विकेटकीपिंग कर सकते हैं। क्योंकि चेन्नई के पास खेमे में कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है।

(Photo Source: IPL/BCCI)

क्या चेन्नई करेगी जीत के साथ आगाज या गुजरात देगी मात?, पहले मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें

Nahi bola toh Bulldozer pahoch jayega’ – Fans react to viral video of Marcus Stoinis

“मेरा नाम मार्कस मिश्रा” मार्कस स्टोइनिस मोदी-योगी से जुड़ा वीडियो डाला तो चौंक गए फैंस