Asia Cup 2023 से पहले BCCI का सफाई अभियान! इन दो धांसू खिलाड़ियों से छीनी गई टीम इंडिया की जर्सी

Asia Cup 2023: भारत इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप 2023 खेलने वाला है। इसी बीच भारत के 2 खिलाड़ी अब टीम से बाहर..

author-image
Manoj Kumar
New Update
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: पाकिस्तान 31 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी करने को तैयार है। पिछले दिनों एसीसी की एक मीटिंग में एशिया कप (Asia Cup 2023) 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। जिसके मुताबिक एसीसी ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकरते हुए एशिया कप का आयोजन करने जा रही है। टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबले में पाकिस्तान में खेले जाएंगे, और बाकी बचे नौ मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका में होगा।

Advertisment

जारी शेड्यूल के अनुसार टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक भारत-पाक मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम इस मेगा टूर्नामेंट से पहले कई अहम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। इस बीच बैंगलोर स्थित NCA में रिहैब से गुजर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट आई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 रद्द! चुनाव नहीं इस कारण से अगले साल नहीं खेला जाएगा टूर्नामेंट… धोनी का सपना टूटा?

Asia Cup 2023 में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी टीम से बाहर!

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर जहां टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजर पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीतने पर नजर रहेगी। हालांकि वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड जाने वाली है।

Advertisment

आयरलैंड दौरे के लिए हाल ही में घोषित टीम में चयनकर्ताओं ने चोट से वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को बतौर कप्तान टीम में शामिल किया है। वहीं उनके साथ NCA में मौजूद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी आयरलैंड दौरे पर वापसी हुई है। लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि NCA में रिहैब से गुजर रहें बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर आगामी एशिया कप 2023 तक पूरी तरह फिट नहीं होंगे।

जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। क्रिकबज की इस रिपोर्ट पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस राहुल और अय्यर को वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने की सहाल देते हुए खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यहां देखिए रिपोर्ट पर फैंस के रिएक्शन

India Cricket News T20-2023 Shreyas Iyer KL Rahul Asia Cup 2023