Dhoni viral video: भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां टेस्ट और वनडे सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया आज यानी 3 अगस्त से पांच मैचों की टी-20 खेलेगी। सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम त्रिनिदाद में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले आज का यह टी-20 मुकाबला भारतीय टीम का 200वां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इस बीच भारत के 200वें मैच से पहले सोशल मीडिया पर 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का एमएस धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें धोनी नंगे बदन मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं।
Dhoni viral video: टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
2006 में शुरु हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला खिताब अपने नाम दर्ज किया। दरअसल साल 2007 में टी-20 फॉर्मेट में पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया। धोनी की कप्तानी में एकदम युवा भारतीय टीम ने शानदार कारनाम करते हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया।
इस बीच सोशल मीडिया पर 2007 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद जश्न मनाते भारतीय टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान अपनी टी-शर्ट उतार कर एक बच्चे को पहना देते हैं। इस दौरान बिना टीशर्ट के धोनी की शानदार बॉडी देख फैंस जबरदस्त चिल्लाते नजर आते हैं।
यहा देखिए Dhoni viral video
India will be playing their 200th T20I match today.
The greatest moment in Indian T20 history is winning the World Cup under Dhoni in 2007. pic.twitter.com/ZWXzI5Rpnf
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2023
127 मिलियन डॉलर है एमएस धोनी (Dhoni) की नेट वर्थ
पिछले दिनों एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि धोन की नेट वर्थ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद भी लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में 127 मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक धोनी ने अभिताभ बच्चन तक को नेटवर्थ के मामले में पिछे छोड़ दिया है। फिर भी धोनी जमीन एकदम साधारण जीवन जीते हैं।
दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर धोनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धोनी रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम में खुद को फिट रखने के लिए हर रोज एक्सरसाइज या फिर प्रैक्टिस करने जाते नजर आ रहे है। 127 मिलियन डॉलर नेट वर्थ के मालिक धोनी को इस तरह साधारण और जमीन से जुड़ा पाकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 रद्द! चुनाव नहीं इस कारण से अगले साल नहीं खेला जाएगा टूर्नामेंट… धोनी का सपना टूटा?
यहां देखिए वायरल तस्वीर
Fitness ek number hai abhi tak🚀
Abhi aur muscle mass add hua hai💪 pic.twitter.com/eRysVzW4Gc— Abhinav Singh (@ProteinEnforcer) August 3, 2023