Advertisment

करियर में नहीं हुआ आउट, फिर भी 13 साल तक टीम इंडिया में नहीं मिला मौका; जानें अब कहां है यह दिग्गज?

भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। कहा जा सकता है कि डेब्यू मैच उनके लिए यादगार रहा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
sourav tiwari सौरभ तिवारी

sourav tiwari

Jharkhand News: झारखंड के सौरभ तिवारी 24 जुलाई से 3 अगस्त तक पुडुचेरी में होने वाले देवधर ट्रॉफी-2023 इंटर-जोनल वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्वी क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे। बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। रियान पराग, शाहबाज अहमद, आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।बता दें कि, देवधर ट्रॉफी का आयोजन चार साल बाद हो रहा है। ईस्ट जोन की टीम 24 जुलाई को सेंट्रल जोन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Advertisment

कैसा रहा सौरभ तिवारी का भारत के लिए क्रिकेट करियर?

सौरभ ने भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। कहा जा सकता है कि डेब्यू मैच सौरभ तिवारी के लिए यादगार रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 289 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल क्लार्क ने नाबाद 111 रन बनाये थे।

उस मैच में सौरभ ने 17 गेंदों पर दो शानदार चौकों की मदद से 12 रन बनाए। जब तिवारी बल्लेबाजी करने आए, तब तक मैच में भारत की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण थी। लेकिन सौरभ ने निराश नहीं किया और सुरेश रैना के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई।

Advertisment

बड़ी खबर: पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया से संन्यास का किया ऐलान!

सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 3 मैच खेले हैं। इन तीन मैचों में कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका। हालांकि, सौरभ तिवारी 2010 से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। इन 3 वनडे मैचों में सौरभ तिवारी ने 49 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में 93 मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 1494 रन बनाए हैं।

देवधर ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम:

Advertisment

सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुभ्रांशु सेनापति, ऋषभ दास, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, विराट सिंह, रयान पराग, शाहबाज़ अहमद, अविनव चौधरी, मणि शंकर मुरा सिंह, मुक्तार हसन।

सौरभ तिवारी के बाद रियान पराग पर है फैंस की नजर

आईपीएल के 16वें सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे रियान पराग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पराग को टीम में शामिल किया जाना फैंस को कतई बर्दाश्त नहीं हो रहा।

Test cricket Cricket News India General News