Advertisment

हैरान: 23 साल के पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया से संन्यास का किया ऐलान!

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अपना एकमात्र और आखिरी टी20 मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw ( Image Credit: Twitter)

Prithvi Shaw Retirement: (पृथ्वी शॉ): भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुआ ये एक युवा बल्लेबाज अब फॉर्म में लौट आया है। दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल-2023 के पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने अब दिलीप ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में इस युवा खिलाड़ी का बल्ला शांत रहा था। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका भी नहीं दिया। हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला जैसे यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़, लेकिन कुछ खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके। 

दिलीप ट्रॉफी में Prithvi Shaw का शानदार प्रदर्शन

इस समय जिस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई के 23 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हैं। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट के मैच खेल चुके पृथ्वी ने अब दिलीप ट्रॉफी फाइनल-2023 में अर्धशतक लगाया है। इसके जरिए फैंस में टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जग गई है। पृथ्वी ने इस घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में वेस्ट जोन के लिए 101 गेंदों का सामना किया और 9 चौकों की मदद से 65 रन जोड़े।

Prithvi Shaw Retirement: संन्यास का ऐलान कर सकते हैं पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन के खिलाफ अर्धशतक लगाया। इसके अलावा हार्विक ने दूसरे विकेट के लिए देसाई के साथ 70 रनों की साझेदारी की। यह युवा बल्लेबाज पिछले 2 साल से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहा है। लेकिन चयनकर्ता उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ सूत्रों के मुताबिक वह (Prithvi Shaw) टीम इंडिया से संन्यास का ऐलान भी करने वाले हैं।

पृथ्वी ने भारत के लिए अपना एकमात्र और आखिरी टी20 मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जल्द ही इंग्लिश क्रिकेट में एंट्री करने वाले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ करार किया है। जहां वह इस सीजन के बचे हुए काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शॉ अगस्त में शुरू हो रही रॉयल लंदन वनडे कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। फिलहाल पृथ्वी शॉ अभी दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इसके बाद शॉ इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाले है।

क्या यह पढ़ा: यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से कर ली दुश्मनी!

Test cricket Cricket News India General News Prithvi Shaw West Indies vs India West Indies vs India 2023