इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाला है। हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में खुद को बरकरार रखा है। वहीं चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड सीरीज बराबर करना चाहेगा। इस बीच चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग की घोषणा की है।
इंग्लिश टीम ने एक बदलाव करते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ओली रॉबिन्सन की जगह टीम में शामिल किया है। इस तरह इंग्लैंड के पेस अटैक में कप्तान बेन स्टोक्स के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, क्रिस वोक्स और जेम्स एंडरसन है। मोईन अली और जो रूट स्पिन के विकल्प होंगे।
एंडरसन के पास टेस्ट का खासा अनुभव है, जो इंग्लैंड की टीम के लिए मददगार साबित हो सकता है। बता दें कि एंडरसन टेस्ट मैचों में अभी तक 686 विकेट हासिल कर चुके हैं।
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI-
जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन-
Next match is in Manchester..
— N (@Vk_is_goat) July 17, 2023
His home ground.
May be his last dance? 😢
He's playing Last match at his home ground
— Prasunjha (@Prasunj90898109) July 17, 2023
GOAT will retire at home ground 🥲
— Himanshu (@messinadalro) July 17, 2023
Fifer loading from him🤲🥵
— 82*👑 (@Rajdeep80647521) July 17, 2023
Tongue should have come in for Robinson
— Kartik Dangi (@kartik0502) July 17, 2023
King will play in his home ground 🫶🫶
— Abhishek🎀 (@heyabheee) July 17, 2023
Bumrah >>> chokerson
— FIRE⁴⁵ (@firefire0045) July 17, 2023
Maybe last test of his career
— ✨Kohli Magic✨ (@_King_Kohli__) July 17, 2023
आपको बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर एंडरसन का घरेलू मैदान है और तीसरे टेस्ट से पहले स्टोक्स ने इस आगामी मुकाबले में जेम्स एंडरसन को खिलाने का संकेत दिया था। उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर किया गया और स्टोक्स ने कहा था कि इससे तेज गेंदबाज को थोड़ा आराम मिलेगा और अगले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड में जेम्स एंडरसन एंड से चार्ज संभालने के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी। एंडरसन ने इस मैदान पर 10 मैचों में अब तक 37 विकेट लिए हैं।
सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की बढ़त बनाया था, लेकिन इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में पलटवार किया और सीरीज में खुद को बनाए रखा।