in

विराट कोहली से दुश्मनी पड़ी महंगी, चयन समिति ने इस खिलाड़ी को टी-20 टीम से धक्के मारकर किया बाहर!

नवीन-उल-हक बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए।

Virat Kohli विराट कोहली T20 World Cup 2024
Virat Kohli

अफगानिस्तान टीम अभी बांग्लादेश दौरे पर गई हुई है। जहां उसको तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। अफगानिस्तान ने पहले ही शुरुआती दो मुकाबले जीतकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके साथ अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को उसके घर में सीरीज हराकर बड़ा कारनामा कर किया है।  इस बीच आगामी टी-20 सीरीज से पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी नवीन उल हक चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

आईपीएल में विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक अफगानिस्तान टीम से हुए बाहर

हाल ही में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली  टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज 14 और 16 जुलाई को खेली जाएगी।  लेकिन इस सीरीज से पहले टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

गौरतलब है कि, नवीन उल हक आईपीएल 2023 के दौरान विराट से भिड़ने को लेकर सुर्खियों में आए थे। आईपीएल में विराट कोहली से भिड़ने वाले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने आईपीएल के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: 5 खिलाड़ी जो खेलेंगे अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप!

नवीन को पहले बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए चोट से वापसी की उम्मीद के चलते टीम में शामिल कर लिया गया था। लेकिन नवीन की चोट अभी भी ठीक नहीं हुई है। इस वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया है।  उनकी जगह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने निजात मसूद को दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीन अब इलाज के लिए इंग्लैंड जाएंगे, जहां ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट की देखरेख में उनके घुटने की सर्जरी होगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता असदुल्लाह खान ने क्रिकबज को जानकारी दी कि नवीन अगले दो महीने के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ”नवीन की जगह हमने निजात मसूद को चुना है।” बता दें कि निजात इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं।

 

KL Rahul

केएल राहुल ने लिखा अब दौड़ने की बारी आ गई, फैंस ने कहा “उसी पैर को तोड़कर….”

रोहित शर्मा Rohit Sharma IND vs WI:

शुभमन गिल को मिला बड़ा धोखा! रोहित शर्मा ने छिन ली ओपनिंग और दुश्मन को सौंपी; पढ़ें