in

‘Ghante Ka King’, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बाबर आजम के फ्लॉप होने पर फैन्स ने जमकर किया ट्रोल

बाबर आजम सिर्फ 13 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या का शिकार बने।

Babar Azam vs SL, 1st Test (Image Source: Twitter)
Babar Azam vs SL, 1st Test (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। 16 जुलाई को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुए पहले टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 95.2 ओवर में 312 रन पर बनाए। धनंजय डी सिल्वा ने शानदार शतक लगाया।

इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे दिन दो सत्र तक उसने 28 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने भी फैन्स को निराश किया और 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए।

दरअसल, 15वें ओवर में प्रभात जयसूर्या की चौथी गेंद को बाबर आजम ने डिफेंस करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए पैड से टकराते हुए शॉर्ट लेग की ओर गई, जहां सदीरा समरविक्रमा ने कैच को लपक लिया।

बाबर को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। इसलिए फैन्स को उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन बाबर के फ्लॉप होने पर फैन्स हताश हो गए और उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान की जमकर आलोचना की।

फैन्स ने बाबर को जमकर ट्रोल किया, देखें ट्वीट

 

 

मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 214 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसके साथ एंजेलो मैथ्यूज ने 109 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि आगा सलमान ने एक विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं और अभी वह मेजबान टीम के स्कोर से 91 रन पीछे है। मेन इन ग्रीन के लिए सऊद शकील (69*) और आगा सलमान (61*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया और टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला। फिलहाल दोनो क्रीज पर जमे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- रोते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्यों कहा, “अगर भारत नहीं है, तो पाकिस्तान भी नहीं है…”

Pakistan Cricket Team Pakistan Squad for Asia Cup 2023

रोते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्यों कहा, “अगर भारत नहीं है, तो पाकिस्तान भी नहीं है…”

Suryakumar Yadav and Jitesh Sharma (Image Source: Twitter)

360° प्लेयर बनने के लिए जितेश शर्मा देख रहे सूर्यकुमार यादव के वीडियो, फैन्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट की…