Hardik Pandya, Rishabh Pant's dance video goes viral in New Zealand: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। हालांकि, 18 नवंबर को वेलिंगटन में भारी बारिश के कारण श्रृंखला का पहला मैच रद्द हो गया था। तो वहीं इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच के लिए मेन इन ब्लू माउंट माउंगानुई पहुंच गई है।
बता दें कि, इस बीच इस दौरे में सीनियर खिलाड़ियों ने आराम लिया है। यहां तक कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी दौरे से आराम ले लिया है। इसलिए, वीवीएस लक्ष्मण वर्तमान में टीम के साथ मौजूद हैं। गौरतलब है कि, हार्दिक पांड्या को इस टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। ऐसे में अब, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ी मैच से पहले डांस करते नजर आए।
यहाँ देखें वीडियो (Hardik Pandya, Rishabh Pant's dance video goes viral in New Zealand)
वीडियो की बात करें तो, कप्तान हार्दिक पांड्या, इशान किशन, ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों को माउंट माउंगानुई के स्थानीय लोगों के साथ डांस (Hardik Pandya, Rishabh Pant's dance video goes viral in New Zealand) करते देखा गया। यह एक पारंपरिक नृत्य था जिसके माध्यम से स्थानीय लोग अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं। हालांकि सभी भारतीय खिलाड़ी उस इवेंट को खूब एन्जॉय करते दिखे। हार्दिक पांड्या और दूसरे खिलाड़ी उनकी नकल करते हुए मूव्स दिखाते देखा गया। वीडियो को देखकर कोच वीवीएस लक्ष्मण का भी जबरदस्त रिएक्शन आया।
कप्तान हार्दिक पांडया का बड़ा बयान
हालाँकि, पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद, हार्दिक पांड्या ने बया दिया था कि, "ये लोग उम्र से छोटे हैं, लेकिन अनुभव से नहीं। इन खिलाड़ियों ने काफी इंडियन टी-20 लीग खेली है और बहुत अंतरराष्ट्रीय मैच भी जीते हैं। मुझे लगता है कि आज के युवा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलने से घबराते नहीं हैं।'
मैच की बात करें तो इस मैच के रद्द होने की संभावना थी लेकिन फैंस की प्रार्थना रंग लाई। फिलहाल मैच को शुरू किया गया है और न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आइए डालिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर
भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन