Hotstar को करोड़ों का चूना लगा, इस App पर अब फ्री में देख पाएंगे इंडियन टी-20 लीग का प्रसारण

इंडियन टी-20 लीग पहली बार बिना फीस के फ्री में दिखाया जाएगा। Viacom18 का लक्ष्य Hotstar को चुनौती देना है, क्योंकि उनके पास अभी भी लीग के

author-image
Manoj Kumar
New Update
पंजाबी भोजपुरी कमेंट्री इंडियन टी-20 लीग

इंडियन टी20 लीग 2023

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सफलतापूर्वक लाइव स्ट्रीम के बाद रिलायंस कंपनी अपने Jio Cinema एप के साथ स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग के मार्केट में तहलका मचाने वाली है। रिलायंस अब अपने Jio Cinema एप पर इंडियन टी-20 लीग 2023 के आगामी संस्करण की लाइव स्ट्रीमिंग करने का प्लान बना रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के कप्तानी की भूख के कारण एमएस धोनी ने छोड़ा क्रिकेट, हुआ बड़ा खुलासा

गौरतलब है कि, रिलायंस ने JioCinema ऐप पर फीफा विश्व कप 2022 को मुफ्त में प्रसारित किया था। मैचों को ऐप के साथ-साथ Sports18 और Sports18 HD जैसे टीवी चैनलों पर स्ट्रीम किया गया, और यह भारत में काफी हिट रहा।

फ्री में ब्रॉडकास्ट होगा इंडियन टी-20 लीग 2023

द हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस के स्वामित्व वाली Viacom 18 ने इंडियन टी-20 लीग के साल 2023 से 2027 तक के डिजिटल मीडिया राइट्स 23,758 करोड़ रुपये की भारी राशि में खरीदे थे। अब रिलायंस मार्केट शेयर कैप्चर करने के लिए मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग की पेशकश कर सकती हैं।

अगर ऐसा होता है तो इंडियन टी-20 लीग पहली बार बिना फीस के फ्री में दिखाया जाएगा। Viacom18 का लक्ष्य Hotstar को चुनौती देना है, क्योंकि उनके पास अभी भी लीग के डीटीएच राइट्स का मालिकाना हक है।

गौरतलब है कि आगामी इंडियन टी-20 लीग 2023 हर साल से इस बार ज्यादा रोमांचक होने वाला है। जिसमें 10 टीमें 18 मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट के 75 दिनों से अधिक तक चलने की उम्मीद है। हर टीम एक विरोधी के खिलाफ दो मैच खेलेगा। हालांकि, टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है।

इस बार टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा 

इस टूर्नामेंट का अगला सीजन भी होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी दस टीमें अपने घरेलू मैच अपने निर्धारित स्थानों पर खेलेंगी। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने को बेताब होंगी। गुजरात फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट के अगले संस्करण की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में करेगी और इस बार भी उनकी कोशिश रहेगी की वह ट्रॉफी अपने नाम करे। 

मिनी ऑक्शन के बाद सैम करन टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें 18.5 करोड़ में पंजाब फ्रेंचाईजी ने अपने खेमे में शामिल किया।

Gujarat Indian Premier League Cricket News General News Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Mumbai Rajasthan Kolkata Delhi Hyderabad Lucknow Chennai