श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों की शानदार गेंदबाजी ने श्रीलंका को 215 रन पर समेट दिया। इसके बाद भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
वहीं मैच के बाद अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कुलदीप यादव ने चहल को धन्यवाद दिया और कहा कि भले ही वे इस समय साथ नहीं खेल रहे हैं, लेकिन चहल ने उनके खेल में मदद की।
bcci.tv बात करते हुए कुलदीप ने चहल से कहा, 'मैं आपके सुझाव के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। आपने पूरा टी-20 सीरीज और पहला वनडे मैच खेला। मैं सीधे टेस्ट क्रिकेट से ह्वाइट बॉल क्रिकेट में आया। आपने कुछ टिप्स दिए। चूंकि आप इतना खेल रहे थे, आपको अंदाजा था कि कैसे गेंदबाजी करनी है। इसलिए, इसके लिए आपको धन्यवाद। ये छोटे-छोटे इनपुट बहुत महत्वपूर्ण हैं।'
कुलदीप ने आगे कहा, 'बेशक, हम इन दिनों मैदान पर एक साथ इतना नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मुझे आपसे जो बाहरी जानकारी मिल रही है, वह भी बहुत मददगार है।'
मजाकिया अंदाज में की खुद की तारीफ
यह सुनते ही चहल ने मजाक में कहा कि पहले से ही वह सूर्यकुमार यादव के बैटिंग कोच थे और अब कुलदीप के बॉलिंग कोच बन गए हैं। ये नोट कर लीजिए। बता दें कि चहल को उनके मजेदार प्रतिक्रियाओं के लिए जाना जाता है। वह फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
गौरतलब है कि पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल को बाउंड्री पर फिल्डिंग करने के दौरान चोट लगी थी, जिस कारण से वह दूसरे मैच में नहीं खेल सके। अब देखना है कि क्या वह तीसरे वनडे मैच के लिए फिट होंगे?