/sky247-hindi/media/post_banners/SNRjGLbdYqQBAERXr92l.png)
Pakistan is likely to appoint a psychologist for the upcoming ODI World Cup
IND vs PAK ODI World Cup 2023: कुछ दिन पहले, पाकिस्तान टीम ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की थी। हालांकि, पाकिस्तान सरकार की ओर से भारत में अपनी टीम को विशेष सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई थी। अब भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान टीम को कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा।
ANI से बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ''पाकिस्तानी टीम को कोई विशेष व्यवहार नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान टीम हमारे लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी अन्य टीमें। जहां तक सुरक्षा मुद्दों का सवाल है, ये सवाल हमारी सुरक्षा एजेंसियों और आयोजकों से पूछे जाने चाहिए।"
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी टीम को भारत में खेलने की मंजूरी देते हुए कहा था, ''हम राजनीति और खेल को एक साथ नहीं लाना चाहते. इसलिए हमने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है।