in

IND vs WI : “Ek To Jungle Me Aag Upar Se……. me Naag” शुभमन गिल पर आई MEMES की बाढ़

 IND vs WI 5th T20 Match:रिव्यू लिया होता तो बच जाते शुभमन गिल

 IND vs WI 5th T20 Match:रिव्यू लिया होता तो बच जाते शुभमन गिल

IND vs WI 5th T20 Match: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी निर्णायक मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है। ऐसे में जो टीम यह अहम मैच जीतेगी वह टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। पहले दो टी20 मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी20 मैच जीता। अब टीम इंडिया का फोकस सीरीज जीतने पर होगा।

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में पिछले मैच के स्टार यशस्वी जायसवाल को खोया। जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हुए और खुद के साथ टीम को निराश किया।

टीम को इसके बाद चौथे टी-20 मैच के दूसरे सुपरस्टार शुभमन गिल से काफी उम्मीद थी। लेकिन चौथे मैच को छोड़कर शुभमन ने बाकी सभी 4 मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन किया। आज के मैच की बात करें तो उन्होंने 9 गेंदों में 9 रन बनाए और फिर सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

 IND vs WI 5th T20 Match:रिव्यू लिया होता तो बच जाते शुभमन गिल

 

IND vs WI 5th T20 Match: कल के मैच से टीम इंडिया के दोनों सितारे डगआउट लौट गए। ओपनर शुभमन गिल को अकील हुसैन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। लेकिन, जब अंपायर की कॉल समीक्षा की गई तो गेंद स्टंप पर हिट नहीं कर रही थी। यानी अगर भारत ने रिव्यू ले लिया होता तो अभी शुभमन गिल क्रीज पर टिके रहते। आपको बता दें की सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल को रिव्यू नहीं लेने के लिए कहा था। इसपर भी फैंस काफी भड़क गए हैं।

आइए देखें फैंस ने शुभमन के रिव्यू न लेने पर कैसा रिएक्शन दिया-

 

 

IND vs WI 5th T20 Match: "Bhai lagta hai iski tapri wapis..." यशस्वी जायसवाल हुए भयंकर ट्रोल

IND vs WI 5th T20 Match: “Bhai lagta hai iski tapri wapis…” यशस्वी जायसवाल हुए भयंकर ट्रोल

Sanju Samson संजू सैमसन

IND vs WI: संजू सैमसन ने टी20 में पूरे किए 6000 रन, विराट कोहली के साथ एलीट लिस्ट में शामिल