भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहुबली जैसी वनडे और T20I टीम का किया ऐलान, पृथ्वी शॉ अंदर तो केएल राहुल बाहर...

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार, 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली ODI और टी-20 श्रृंखला के लिए भारत की लिमिटेड ओवर्स की टीम...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India (Photo Source: Twitter)

Team India (Photo Source: Twitter)

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार, 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की लिमिटेड ओवर्स की टीम की घोषणा कर दी है। वनडे सीरीज के लिए भारत ने काफी मजबूत टीम बनाई है तो वहीं, टी-20 सीरीज के लिए बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों की सेना तैयार की है।

कप्तान रोहित शर्मा वनडे टीम की अगुवाई करेंगे तो वहीं, टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांडया के हाथों में दी गई है। गौरतलब है कि पांडया को हाल ही में खत्म हुए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया था, ऐसा ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी किया गया है।

पृथ्वी शॉ को मिली टीम में जगह, केएल राहुल छुट्टी पर

भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घरेलू सर्किट में लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद आखिरकार भारत कॉल-अप अर्जित करने में सफल रहे हैं। बता दें कि पृथ्वी ने हाल ही में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2022/23 मैच में 379 रनों की तूफानी पारी खेली।

इस बीच, केएल राहुल ने पारिवारिक कारणों के लिए ब्रेक लिया है और उनकी जगह केएस भरत ने पहली बार वनडे कॉल-अप अर्जित किया है। युवा जितेश शर्मा को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

यहां देखें वनडे और टी-20 मैचों का शेड्यूल

न्यूजीलैंड का भारत दौरा, 2022-23

क्रमांकदिन तारीखमैचस्थान 
1बुधवार18 जनवरीपहला वनडेहैदराबाद
2शनिवार21 जनवरीदूसरा वनडेरायपुर
3मंगलवार24 जनवरीतीसरा वनडेइंदौर
4शुक्रवार27 जनवरीपहला T20Iरांची
5रविवार29 जनवरीदूसरा T20Iलखनऊ
6बुधवार1 फरवरीतीसरा T20Iअहमदाबाद

 

Advertisment
NZ vs IND General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News Hardik Pandya New Zealand Rohit Sharma