Advertisment

IPL 2023: आज के PBKS vs RCB मैच में यह 3 खिलाड़ी बनाएंगे सबसे ज्यादा रन!

PBKS vs RCB : 20 अप्रैल को आईपीएल (IPL) 2023 में दोपहर 3:30 बजे पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होने वाला है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell

PBKS vs RCB : 20 अप्रैल को आईपीएल 2023 में दोपहर 3:30 बजे पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना होने वाला है। यह लीग का 27 वां मैच है, और इसे पंजाब के होमग्राउंड आईएस बिन्द्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाना है। बता दें कि IPL 2023 में पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 6 अंको के साथ पांचवें पायदान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 अंको के साथ आठवें पायदान पर काबिज है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 3 कप्तान जो इस सीजन अपनी टीम को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं

RCB आज जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने की कोशिश करेगी तो वहीं, पंजाब भी उन्हें आसानी से जीतने नहीं देगी। आप यह कह सकते हैं की आज का मैच बेहद ही धमाकेदार होने आला है। ऐसे में आइए जानें वह 3 खिलाड़ी जो इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे-

# फाफ डु प्लेसिस

RCB captain Faf du Plessis (Photo Source: RCB/Twitter) RCB captain Faf du Plessis (Photo Source: RCB/Twitter)

Advertisment

PBKS vs RCB : RCB के कप्तान बल्ले से काफी शानदार फॉर्म में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 33 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। 62 रनों की पारी के बाद, फाफ डु प्लेसिस ने अब इस IPL 2023 के पांच मैचों में 64.75 की औसत से 259 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।

हालांकि, यह देखना होगा कि क्या वह पंजाब के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं? दरअसल CSK के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्हें चोट लगी थी, लेकिन उसके बावजूद वहां वो अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। इसलिए उनके इस मैच में भी खेलने की पूरी उम्मीद है। 

# सिकंदर रज़ा 

IPL 2023: Twitter hails Sikandar Raza after his match-winning knock against LSG

PBKS vs RCB : जिम्बाब्वे के इस स्टार ऑलराउंडर ने तब सुर्खियां बटोरीं जब पंजाब किंग्स ने उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा। LSG के खिलाफ आखिरी मैच में, सिकंदर रजा ने 41 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस चल रहे आईपीएल में अब तक रजा ने 79 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने दो विकेट लिए हैं।

इस पारी के बाद, वह आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बन गए। सिकंदर रजा को उनके अहम योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। इसलिए, फैंस आज के मैच में भी उनसे एक बेहतरीन पारी की उम्मीद कर सकते हैं। 

Advertisment

# PBKS vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell Glenn Maxwell

PBKS vs RCB :  CSK के खिलाफ पिछले मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे। उन्होंने 2.4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट भी लिया। उन्होंने 227 रनों का पीछा करते हुए कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स खेले और तीसरे विकेट के लिए 126 रनों की ठोस साझेदारी की। अब तक, पहले पांच मैचों में ग्लेन मैक्सवेल ने 44 की औसत से 176 रन बनाए हैं।

इसलिए फैंस मैक्सवेल से आज एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद कर सकते हैं। मोहाली की बल्लेबाजी पिच पर उन्हें आज फायदा मिलने की उम्मीद है।

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Bangalore Glenn Maxwell Faf du Plessis