in

अरे ये क्या! काव्या मैडम प्यार में हुई अंधी, सरे आम दे डाला इस खिलाड़ी को Flying Kiss

राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए और हैदराबाद को 204 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।

काव्या मरान हैदराबाद ipl

इंडियन टी-20 लीग 2023 के आज के डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन ने मिलकर धुआंधार पारी खेली और टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए और हैदराबाद को 204 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।

हालांकि इस बीच एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें हैदराबाद फ्रेंचाईजी की मालकिन काव्या मरान को देखा गया। लेकिन उनकी यह तस्वीर मामूली नहीं है क्योंकि वह इस तस्वीर में किसी खिलाड़ी को फ्लाइंग किस देते नजर आईं। इस तस्वीर को देखते ही फैंस यह सोच में पड़ गए की आखिर काव्या मरान किस हैदराबाद के प्लेयर को फ्लाइंग किस दे रही हैं। एक फैन ने तो यह अनुमान लगाया कि वह शायद उमरान मलिक या किसी अन्य गेंदबाज को विकेट लेने के लिए उनकी तारीफ में फ्लाइंग किस दे रही हैं। तो दूसरे फैन का यह कहना है कि उनका किसी हैदराबाद के खिलाड़ी के साथ अफेयर चल रहा है।

हालांकि इस बीच यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस उनकी अदाएं देखकर उनके दीवाने होते जा रहे हैं।

आइए देखें फैंस ने काव्या मरान की इस फ्लाइंग किस वाली तस्वीर पर कैसा रिएक्शन दिया

जायसवाल-बटलर-सैमसन की तिकड़ी ने हैदराबाद के गेंदबाजों को रुलाया

शस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 35 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी देखने को मिली। इस साझेदारी में सबसे ज्यादा रन जॉस बटलर ने बनाए। बटलर ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू किया और 22 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। जायसवाल भी 37 गेंदों में 9 चौके के मदद से 54 रन की पारी खेली। उन्होंने बिना किसी छक्के के अर्धशतक बनाया। जायसवाल ने पहली 17 गेंदों में 33 रन बनाए और अगले 17 गेंदों में 17 रन बनाए।

वहीं, संजू सैमसन ने टीम के लिए 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 55 रन बनाए।

Hyderabad team flew in the storm of Butler-Yashvi

बटलर-यशस्वी की आंधी में उड़ गई हैदराबाद की टीम, फैंस का रिएक्शन जीत लेगा दिल

Gautam Gambhir and MS Dhoni (Image Source: Twitter)

‘आज भी अकेले में बहुत रोता है’, गंभीर के लिए फैंस ने ऐसा क्यों कहा?