Advertisment

Why MS Dhoni Don't play in LLC tournament: तो इसलिए एमएस धोनी 'लीजेंड्स लीग क्रिकेट' टूर्नामेंट में नहीं खेलते?

check out Why MS Dhoni Don't play in Legends League cricket tournament: एमएस धोनी लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेलते हैं, जानिए केवल sk247hindi.net पर

author-image
Joseph T J
New Update
MS Dhoni

MS Dhoni

MS Dhoni: भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी फिलहाल चेन्नई को पिछला सीजन इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब  जिताने के बाद से अपनी जिंदगी का आनंद एकान्त में ले रहे हैं। हाल ही में धोनी का पहाड़ी इलाके में घूमने का एक वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें धोनी किसी बुढ़ी औरत के पैर छुते नजर आ रहे हैं। इस तरह धोनी क्रिकेट से दूर अपनी ही दुनिया में व्यस्त हैं।

Advertisment

इस बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) का दूसरा सीजन 18 नवंबर 2023 से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच इस बार धोनी के गृहनगर रांची में इंडिया कैपिटल्स (India Capitals (IC) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings (BHK)) के बीच खेला जाएगा। इस बीच आपके दिमाग में यह सवाल कई बार आया होगा कि आखिर धोनी क्यों लीजेंड्स लीग क्रिकेट में नजर नहीं आते। इस आर्टिकल में हम इसका जवाब देने की कोशिक करेंगे।

आपको पहले  लीजेंड्स लीग क्रिकेट के बारे में बताते हैं इस बार टूर्नामेंट दो नई टीमें शामिल हुई हैं, जिससे कुल टीमों की संख्या 6 हो गई है। सभी टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे। तो वहीं टूर्नामेंट का लीग स्टेज 18 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, तो वहीं फाइनल मैच 9 दिसंबर, 2023 को प्रस्तावित है। इस बीच कई बार आपके दिमाग में धोनी के एलएलसी नहीं 

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने दो साल पहले साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन तब से, उन्होंने अब तक किसी भी 'लीजेंड' टूर्नामेंट में नहीं खेला है। धोनी सिर्फ इंडियन टी-20 लीग में शामिल होते हैं और लीग के अगले सीजन के दौरान वह चेन्नई का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि हाल ही के समय में टी-20 क्रिकेट भारतीय प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है और इसका उत्साह इस हद तक बढ़ गया है कि दिग्गज क्रिकेटर अपने फैंस के लिए खेलने और उनका मनोरंजन करने के लिए संन्यास के बाद भी फील्ड में वापसी कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आप रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज और लीजेंड्स लीग क्रिकेट को ले सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उनमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और अन्य पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को अलग-अलग लीग में खेलते देखा गया है। हालांकि कई लोगों के बारे में ये सवाल आता है कि सचिन, युवराज जैसे दिग्गज खिलाड़ी संन्यास के बाद हर टूर्नामेंट में खेलते हैं लेकिन धोनी कभी भी किसी टी-20 लीग में दिखाई नहीं देते।

अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को एक्शन में देखना फैंस के लिए एक ट्रीट जैसा है। अभी लीजेंड्स लीग और रोड सेफ्टी सीरीज चल रही है लेकिन धोनी जैसा लीजेंड सभी 'लीजेंड्स' लीग से गायब है।

Advertisment

Why MS Dhoni Don't play in Legends League cricket tournament: जानें क्यों एमएस धोनी 'लीजेंड्स' टूर्नामेंट में नहीं खेलते?

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार जो भी भारतीय खिलाड़ी अनुबंध से जुड़ा है वह किसी भी दूसरे लीग का हिस्सा नहीं हो सकता, चाहें ही वह कोई खिलाड़ी या मेंटॉर के पद के लिए क्यों न हो? खिलाड़ियों को दूसरी लीग में खेलने के लिए पूर्ण रूप से रिटायर होना पड़ेगा, जिसका मतलब यह है कि खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास लेना पड़ेगा। यानि अगर धोनी को लीजेंड्स टूर्नामेंट खेलना है तो उन्हें इंडियन टी-20 लीग से भी संन्यास लेना पड़ेगा।

इसलिए वह दूसरे लीग में खेलने पर विचार भी नहीं कर सकते। ऐसा करने के लिए धोनी को इंडियन टी-20 लीग को भी छोड़ना होगा जो शायद वो न करें और न ही उनके फैंस यह चाहेंगे।

Legends League Cricket MS Dhoni