Advertisment

MLC 2023: 3 सबसे मजबूत खिलाड़ी और उनके रिकॉर्ड

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन 14 जुलाई, 2023 से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन 14 जुलाई, 2023 से शुरू हो चुका  है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा और यह 6 टीमें उद्घाटन सीजन की चैंपियन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। 

Advertisment

ऐसे में आइए जानें MLC में खेलने वाले वह 3 खिलाड़ी जिनपर रहेगी सबकी नजर

1. सुनील नरेन (एलए नाइट राइडर्स)

टी20 क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक, सुनील नरेन ने विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए दुनिया भर में क्रिकेट खेला है। अपने गेंदबाजी में कमाल की फिरकी के साथ, नारायण अपनी MLC फ्रेंचाइजी एलए नाइट राइडर्स के लिए एक घातक विकल्प हो सकते हैं।

स्पिन के इस जादूगर ने टी20 फॉर्मेट में 468 मैच खेले हैं जिसमें वह 509 विकेट लेने में सफल रहे हैं और बल्ले से भी नरेन ने 3636 रन बनाए हैं।

2. फाफ डु प्लेसिस (टेक्सास सुपर किंग्स)

फाफ डु प्लेसिस उन रिटायर क्रिकेटरों में से एक हैं, जो अपनी सेवानिवृत्ति के बाद और भी मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। फाफ एक दिग्गज खिलाड़ी हैं जो दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं। फाफ के साथ-साथ उनके प्रशंसकों के लिए इस साल के MLC का दिलचस्प भाग यह होगा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज सुपर किंग्स की जर्सी पहनेंगे।

Advertisment

फाफ ने अब तक 343 टी20 मैच खेले हैं और 32.20 की औसत के साथ-साथ 133.35 की स्ट्राइक रेट से 9336 रन बनाए हैं। बता दें कि, फाफ टेक्सास सुपर किंग्स का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

3. राशिद खान (एमआई न्यूयॉर्क)

आधुनिक युग के स्पिन मास्टर, राशिद खान यकीनन इस समय के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजों में से एक हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआती वर्षों में अफगानिस्तान की सफलताओं में राशिद का खेलना भी प्रमुख भागों में से एक रहा है। राशिद के प्रभावी लेग स्पिन ने उन्हें अब तक के सबसे महान टी20 गेंदबाजों में से एक बना दिया है, जो दुनिया भर की लीगों में टीमों की इच्छा सूची में पहले नामों में से एक है।

Advertisment

राशिद ने अब तक 408 टी20 मैच खेले हैं और 6.45 की शानदार इकोनॉमी से 555 विकेट लिए हैं। राशिद खान एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलेंगे।

MLC 2023 के लिए सभी टीमों का पूरा स्क्वॉड देखें:-

Cricket News General News Rashid Khan Faf du Plessis Major League Cricket 2023 MLC