"ये खेत में किसे छुपाया है" मोहम्मद शमी ने खेतों में कराया फोटोशूट तो फैंस ने कर ली यह चीज नोटिस

मोहम्मद शमी को बाहर रखने का मुख्य कारण उन्हें आराम देने का था। हाल ही में शमी ने जो सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है उसमें भए कुछ ऐसा ही

author-image
Manoj Kumar
New Update
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शर्मनाक हार का सामना किया था। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी तरफ से 100 प्रतिशत दिया लेकिन बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। हालांकि, टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो खेलेंगे अपना आखिरी इंडियन टी20 लीग! चौंकाने वाले नाम आए सामने…

प्लेइंग इलेवन से मोहम्मद शमी को बाहर रखने का मुख्य कारण उन्हें आराम देने का था। हाल ही में शमी ने जो सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है उसमें भए कुछ ऐसा ही लग ररह कि वह काफी आराम कर रहे हैं। हालांकि, उनकी यह तस्वीर लोगों के मजाक का पात्र बन गई।

आइए देखें क्या है उस तस्वीर में

इस तस्वीर की बात की जाए तो शमी अपने गांव और खेतों के मजे लेते दिखे। इस वीडियो में वह अपनी jaguar गाड़ी की जगह साइकिल पर बैठकर गन्ने खाते दिखे। हालांकि, फैंस को बस एक मौका चाहिए लोगों को ट्रोल करने का।

आइए देखें फैंस के मजेदार कमेंट्स

Advertisment

पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के उड़ाये थे छक्के

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 120 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रन बनाए।

भारतीय पारी के दौरान मोहम्मद शमी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने मात्र 47 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। शमी की इस पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 200 से अधिक रनों की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया बॉलिंग अटैक के सामने शमी की इस तरह की पारी को देखने के बाद भारतीय फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की। बता दें कि भारत ने पहला टेस्ट मैच शानदार तरीके से जीता था।

Cricket News India General News Mohammed Shami India vs Australia 2023 IND vs AUS