IND vs BAN: चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए मोहम्मद शमी, इस धाकड़ गेंदबाज को किया गया टीम में शामिल

भारतीय टीम के खेमे की तो कुछ हफ्ते पहले टीम के स्टार और सीनियर ऑल राउंडर प्लेयर टीम से बाहर हो गए थे। वहीं अब टीम के सीनियर और अनुभवी...

author-image
Manoj Kumar
New Update
BAN vs IND team india asia cup एशिया कप वर्ल्ड कप

BAN vs IND team india

न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम रविवार, 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। बता दें कि, वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जानें वाले इस सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

लेकिन आपको बता दें कि, सीरीज की शुरुआत से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लग चुका है। टीम के अनुभवी और स्टार गेंदबाज इकबाल तमीम चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

https://hindi.sky247.net/cricket/three-major-records-that-ms-dhoni-could-not-break-in-international-cricket/

Advertisment

मोहम्मद शमी टीम से हुए बाहर

बात करें भारतीय टीम के खेमे की तो कुछ हफ्ते पहले टीम के स्टार और सीनियर ऑल राउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा चोट से पूरी तरह न उबरने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। वहीं अब टीम के सीनियर और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

यहाँ देखें ट्वीट

रिपोर्ट के मुताबिक, "भारत के तेज गेंदबाज और टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी कथित तौर पर कंधे में चोट लगने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। यदि रिकवरी समय पर नहीं होती है, तो वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं।"

इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक, "मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप के बाद अभ्यास शुरू करने के दौरान हाथ में चोट लगी है। उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

सूत्र ने यह भी कहा कि, "तीन वनडे मैचों से शमी की गैरमौजूदगी निश्चित रूप से एक फैक्टर है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता टेस्ट से उनकी अनुपस्थिति है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें ही टीम की गेंदबाजी की अगुवाई करनी है।"

भारतीय टीम के लिए चोट है बड़ी मुसीबत

भारत के लिए टेस्ट और वनडे मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि अगले ही साल दोनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप खेले जाएंगे। ऐसे में टीम से सीनियर खिलाड़ियों का चोटिल होना काफी परेशानी भरा रह सकता है। हाल ही में खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चोटिल होकर मेगा टूर्नामेंट से बाहर होना भारत के लिए काफी खराब रहा। खराब गेंदबाजी के कारण ही भारत इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गया था।

Advertisment

General News India Cricket News Mohammed Shami BAN vs IND Bangladesh vs India 2022