वनडे विश्व कप इस साल भारत में होगा। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियां अभी से ही चल रही हैं। वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। लेकिन अब तक ये सवाल बना हुआ है कि क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा या नहीं।
इस बीच पाकिस्तान के खेल मंत्री के बयान से हड़कंप मच गया है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। ऐसे में पाकिस्तान लगातार विश्व कप को लेकर अजीबोगरीब बयान दे रहा है।
विश्व कप से पहले एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में होना था। लेकिन भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया। इस वजह से, एसीसी ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड फॉर्मेट में आयोजित करने का निर्णय लिया। अब इस टूर्नामेंट के केवल 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023: 5 खिलाड़ी जो खेलेंगे अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप!
पाकिस्तान इस बात से काफी परेशान नजर आ रहा है। इस चक्कर में नेता और सत्ता पक्ष जब-तब अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। अब पाकिस्तान में खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकता तो उनका देश विश्व कप के लिए भी भारत नहीं आएगा।
पाकिस्तान भारतीय सरजमीं पर आने से कर रहा है इंकार
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के खेल मंत्री ने कहा, ''यह मेरी निजी राय है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यदि भारत अपने एशिया कप मैच तटस्थ स्थानों पर खेलने पर जोर देता है, तो हम भी ऐसा ही करेंगे। भारत में होने वाले विश्व कप मैचों के लिए भी यही निर्णय लिया जाए।''
पाकिस्तान के खेल मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर गौर करने के लिए एक समिति का गठन किया है। खेल मंत्री भी इस समिति का हिस्सा हैं।
"इस साल का विश्व कप मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि अहमदाबाद में कोई समस्या होगी। पाकिस्तान पहले भी वहां खेल चुका है। जका अशरफ (पीसीबी अध्यक्ष) दक्षिण अफ्रीका गए हैं और देखते हैं वह क्या फैसला करते हैं।"