वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगा। जिसके चलते बतौर मेजबान टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि यह सफर भारत के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला। बतौर मेजबान भारत पर फैंस की उम्मीदों का भी भारी दबाव रहने वाला हैं।
हालांकि 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारतीय फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए खिताब अपने नाम किया था। इस बीच पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक सलाह देते हुए टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।
वसीम अकरम ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को दी चेतावनी
बतौर मेजबान देश भारत के पास वर्ल्ड कप खिताब जीतने का शानदार मौका है। हालांकि कहना जितना आसान है, करने में उतना आसान नहीं है। किसी भी टीम के लिए घर पर खेलने का बड़ा फायदा होता है। जाहिर बात है भारत भी उस मौके का फायदा उठाना चाहेगा। मगर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को घरेलू फैंस के सामने दबाव के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहने वाला है।
वसीम अकरम ने आगे कहा कि देखते हैं इनमे से कौन खेलता है। भारत में पिछले कुछ सालों में कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी सामने आए हैं, लेकिन घरेलू मैदान के भी अपने कुछ नुकसान हैं। भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन मेजबान देश पर हमेशा अतिरिक्त दबाव रहता है, और उस समय भारत पर था। पाकिस्तान के साथ भी ऐसा ही है। अगर हम मेजबान होते, तो हम पर भी दबाव होता, ठीक उसी तरह आगामी वर्ल्ड कप 2023 में भारत पर काफी दबाव होगा।”
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड कप का लीग मुकाबला 15 अक्टूबर की बजाय अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: Dhoni viral video: ‘शर्मनाक हरकत!’ धोनी का 2007 वर्ल्ड कप फाइनल का एक पुराना वीडियो हुआ वायरल