Advertisment

Asia Cup 2023 को लेकर PCB ने हाइब्रिड मॉडल पर मारी पलटी, ACC बैठक में रखेगा नई मांग

एशिया कप 2023 को लेकर पाकिस्तान रविवार को दुबई में होने वाली एसीसी की बैठक में चार से अधिक मैचों की मेजबानी का मांग करेगा। 

author-image
Justin Joseph
New Update
PCB

PCB

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने पिछले महीने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करते हुए एशिया कप के चार मुकाबले पाकिस्तान में और 9 मुकाबले श्रीलंका में कराने की घोषणा की थी। वहीं अब पाकिस्तान अपने इस मॉडल से पलटते हुए नजर आ रहा है। वह रविवार को दुबई में होने वाली एसीसी की बैठक में चार से अधिक मैचों की मेजबानी की मांग करेगा।

Advertisment

इससे पहले जब एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा हुई थी तो जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नहीं थे। पीसीबी के नए प्रमुख बनने के साथ जका अशरफ ने अपने इरादे एसीसी सदस्य बोर्ड के अधिकारियों को स्पष्ट कर दिए हैं, जो इस सप्ताह की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय की बैठक के लिए डरबन में मौजूद थे।

एशिया कप 2023 के और मैचों की मेजबानी चाहता है पाकिस्तान

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि, एसीसी बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ये मांग करेगा कि एशिया कप के 9 मैचों की मेजबानी करने वाले श्रीलंका के आयोजन स्थलों पर बारिश की संभावना के साथ, पाकिस्तान को घरेलू मैदान पर चार से अधिक मैचों की मेजबानी करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

Advertisment

सूत्र ने आगे कहा कि जका अशरफ सिर्फ लाहौर के बजाय और अधिक मैच चाहते हैं ताकि वे मुल्तान सहित अन्य आयोजन स्थलों का भी उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा, प्रभारी अधिकारियों ने मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच के साथ कार्यक्रम शुरू करने की इच्छा व्यक्त की है, जहां लाहौर की तुलना में अधिक दर्शकों के आने की उम्मीद है।

पाकिस्तानी अधिकारियों को उम्मीद है कि उन्हें और अधिक मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल हिस्सा लेंगे। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-4 की टॉप दो टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।

ये भी पढ़ें- 6,4,6,6…शादाब खान ने MLC 2023 में मचाई तबाई, देखें वीडियो

Cricket News General News Asia Cup 2023 Babar Azam Pakistan