Advertisment

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- ये रहे वो टॉप 5 नाम

most runs in the World Cup players list : आइए एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची पर।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ABD

AB De Villiers ( Image Credit: Twitter)

Advertisment
Players who scored the most runs in the World Cup: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट जो हर चार साल में आता है वह अब सबसे नजदीक है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड कप की। इंग्लैंड वर्तमान चैंपियन है जिसने 2019 में अपना पहला कप जीता है। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बने हैं.

इस बार भारत 2023 वनडे विश्व कप का एकमात्र मेजबान है। सभी मैच देश में ही होंगे. चैंपियनशिप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक एक महीने तक चलेगी। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

इस रिपोर्ट में हम आपको उन कुछ बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उच्चतम स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आइए एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची पर।

सचिन तेंदुलकर: Most runs in the World Cup

sachin tendulkar

  • भारत के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को "क्रिकेट का भगवान" कहा जाता है।
  • वह न केवल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में बल्कि वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
  • तेंदुलकर के नाम अनगिनत रिकॉर्ड हैं।
  • सचिन तेंदुलकर ने 1992-2011 तक दो दशकों में 44 पारियों में 2278 रन बनाए।
  • उच्चतम स्कोर 152 रन है. 

रिकी पोंटिंग: Most runs in the World Cup

Ricky Ponting (Image Source: Twitter) Ricky Ponting (Image Source: Twitter)

  • इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं।
  • वह आधुनिक क्रिकेट के एक और दिग्गज हैं।
  • क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं।
  • पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाए।
  • वह विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
  • 42 पारियों में 1743 रन बनाए.
  • इसमें उन्होंने बिना आउट हुए 140 रन बनाए.
  • वैसे, रिकी पांच वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

कुमार संगकारा 

Kumar Sangakkara

  • श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा 2011 वर्ल्ड कप उपविजेता टीम का हिस्सा थे।
  • भारत के खिलाफ फाइनल हारने के बावजूद संगकारा ने जिस तरह से खेला उसने कई दिल जीते।
  • संगकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक भी लगाए थे.
  • कुल मिलाकर उन्होंने 33 पारियों में 124 के अधिकतम स्कोर के साथ 1532 रन बनाए।

ब्रायन लारा

Brian Lara Brian Lara

  • वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे महान आधुनिक क्रिकेटर माना जाता है।
  • अपनी असाधारण बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले ब्रायन लारा के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट (501*) और टेस्ट क्रिकेट (400*) में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है।
  • क्रिकेट वर्ल्ड कपमें लारा ने 33 पारियों में 116 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1225 रन बनाए।

एबी डिविलियर्स : Most runs in the World Cup

ABD AB De Villiers ( Image Credit: Twitter)

  • वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पांचवें स्थान पर हैं।
  • डिविलियर्स अपनी विस्फोटक और आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अब उन्हें "मिस्टर 360" कहा जाता है।
  • अब डिविलियर्स ने सिर्फ 22 पारियों और तीन वर्ल्ड कप संस्करणों में 1207 रन बनाए हैं।
Cricket News India General News Sachin Tendulkar AB DE VILLIERS ODI World Cup 2023