IND vs WI, 1st ODI : भारत फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम करके नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र की शुरुआत कर चुकी है। अब कल यानी 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली हैं।
जिसके लिए टीम का ऐलान पिछले दिनों हो चुका है। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी जिनको टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन अंतिम प्लेइंग इलेवन में इनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
यह भी देखें: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द! सुरक्षा एजेंसी की चेतावनी की बाद जिसका डर था वहीं हुआ...
IND vs WI, 1st ODI : इन 5 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने के बावजूद अंतिम प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल
1. ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए ऋतुराज गायकवाड़ को हाल ही में एशियाई गेम्स में भाग लेने वाली युवा भारतीय टीम की अगुवाई की कमान सौंपी गई है। मगर फिर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज की जगह कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल पर ही भरोसा जता सकते हैं। क्योंकि 31 अगस्त से एशिया कप खेले जाने वाला है। जिसकी तैयारियों के लिहाज से यह दौरा काफी अहम हैं।
2. संजू सैमसन
ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है। बता दें कि ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भी ईशान किशन पर बतौ विकेटकीपर भरोसा जता सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
3. युजवेंद्र चहल
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में वापसी हुई है। हालांकि चहल को अभी भी टेस्ट डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मगर वनडे टीम में शामिल किए जाने के बावजूद चहल के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर संशय है। दरअसल चहल सहित जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिनरों की लाइन में लगे हुए हैं। वहीं बात करें अंतिम प्लेइंग इलेवन की तो जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते उनके साथ कुलदीप को टीम में मौका दिया जाना तय है। अगर ऐसा हुआ तो चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
4. अक्षर पटेल
अपने हरफनमौला प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को कई बार संकट की घड़ी से उबारने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं। लेकिन जडेजा और कुलदीप यादव की उपस्थिति में पटेल को अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।
5. उमरान मलिक
भारत सबसे तेज गेंदबाजों में से एक उमरान मलिक को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया हैं, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार की मौजूदगी में उमरान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल है।