IND vs WI, 1st ODI : भारत फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। जहां टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम करके नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र की शुरुआत कर चुकी है। अब कल यानी 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली हैं।
जिसके लिए टीम का ऐलान पिछले दिनों हो चुका है। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी जिनको टीम में तो शामिल किया गया है लेकिन अंतिम प्लेइंग इलेवन में इनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
यह भी देखें: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द! सुरक्षा एजेंसी की चेतावनी की बाद जिसका डर था वहीं हुआ…
IND vs WI, 1st ODI : इन 5 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने के बावजूद अंतिम प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल
1. ऋतुराज गायकवाड़
आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए ऋतुराज गायकवाड़ को हाल ही में एशियाई गेम्स में भाग लेने वाली युवा भारतीय टीम की अगुवाई की कमान सौंपी गई है। मगर फिर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऋतुराज की जगह कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल पर ही भरोसा जता सकते हैं। क्योंकि 31 अगस्त से एशिया कप खेले जाने वाला है। जिसकी तैयारियों के लिहाज से यह दौरा काफी अहम हैं।