Advertisment

WTC फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा नहीं देंगे जगह! जानें क्या है दुश्मनी?

WTC फाइनल: टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद कई मैच खेलने वालेइस शानदार खिलाड़ी को इस मैच में रोहित शर्मा से मौका मिलना मुश्किल है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma WTC FINAL

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इस मैच में इस बात के तमाम संकेत मिल रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह नहीं देंगे। इसके पीछे एक कारण है।

इस खिलाड़ी को मौका मिलने में संदेह!

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद कई मैच खेलने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इस मैच में मौका मिलना मुश्किल है। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर को टीम इंडिया में मौका दिया गया था। उन्होंने उस मौके का अच्छा इस्तेमाल किया। वह भारतीय परिस्थितियों में एक सफल गेंदबाज भी थे। लेकिन इंग्लैंड परिस्थितियों में वह अच्छा नहीं खेल पाए। इससे उसके लिए प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए झटके 212 विकेट, पर अब तक नहीं मिला टेस्ट खेलने का मौका! नाम सुनेंगे तो चौंक जाएंगे

अगर भारतीय टीम को स्पिन गेंदबाज का सामना करना पड़ता है तो रवींद्र जडेजा के इस मैच में खेलने की संभावना है। WTC 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो स्पिन गेंदबाजों को मैदान में उतारने वाली टीम इंडिया के इस बार भी इसी रणनीति पर चलने की संभावना है। लेकिन उस दिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इतना तय है कि रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलेगा। ऐसे में अक्षर पटेल के लिए प्लेइंग-11 में जगह पाना मुश्किल है।

टेस्ट क्रिकेट में अक्षर पटेल आँकड़े:

अक्षर ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 50 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर शानदार गेंदबाजी की है और उन्होंने बल्लेबाजी में 513 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन था।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेट कीपर)। 

स्टैंड बाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन 

Advertisment
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। 
Test cricket Cricket News India General News Rohit Sharma Axar Patel World Test Championship (2021-23) WTC