in

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट बारिश से प्रभावित होने पर रोहित का मजाकिया ट्वीट हुआ वायरल

भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम किया।

Team India players (Image Source: Twitter)
Team India players (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया त्रिनिदाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले में रोमांचक जीत से दूर रह गई, क्योंकि बारिश के कारण पांचवें दिन का खेल पूरी तरह बर्बाद हो गया। इस तरह दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ और भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम किया। अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत जाती तो वह 2023/25 WTC पॉइंट्स टेबल पर अपना दबदबा कायम रख सकती थी।

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे जीत की संभावना बनी थी। दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। रोहित ने 57 रन बनाए। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली।

रोहित शर्मा के ट्वीट ने लूट ली महफिल

इसकी बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा। अश्विन ने चौथे दिन खेल के अंत में कैरेबियाई कप्तान और किर्क मैकेंजी के विकेट चटकाकर भारत की जीत की संभावनाओं को बढ़ा दिया।

पांचवें दिन की शुरुआत हुई, लेकिन लगातार बारिश से पूरे दिन का खेल बर्बाद हो गया। वेस्टइंडीज के लिए यह राहत भरी बात थी, जबकि भारत के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह सीरीज 2-0 से जीत नहीं सका।

बारिश के कारण ड्रॉ रहे मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर अपनी निराशा व्यक्त की और मुंबई व त्रिनिदाद के मौसम के बीच हास्यास्पद तुलना की। उन्होंने ट्वीट किया, “मुंबई या त्रिनिदाद”। सोशल मीडिया पर ये ट्वीट वायरल हो गया और दुनिया भर के फैन्स को पसंद आया।

 

पहला वनडे 27 जुलाई को

अब टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद दौरे का समापन टी-20 सीरीज से होगा। मेहमान और मेजबान टीम के बीच पहला वनडे मुकाबला 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- ‘इस बार WTC गया हाथ से’, अगले इतने महीनों तक भारत नहीं खेल पाएगा टेस्ट मैच; भड़के फैन्स के आए रिएक्शन

MLC शादाब खान

Watch: शादाब खान ने MLC 2023 में फेंकी ऐसी गेंद की हक्का-बक्का रह गए सभी खिलाड़ी

BGMI Master Series 2023 BGMS

BGMI Master Series 2023 की तारीख का हुआ ऐलान, जानें पूरी जानकारी