एशियन गेम्स 2023 के लिए कप्तान बनते ही बड़ी-बड़ी बातें करने लगे गायकवाड़!

23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स के लिए रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ruturaj Gaikwad ( Image Credit: Twitter)

Ruturaj Gaikwad ( Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स के लिए रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं रिंकू सिंह और प्रभसिमरन सिंह को पहली बार भारत की ओर से खेलने का मौका मिला है।

Advertisment

कप्तान बनाए जाने के बाद गायकवाड़ के खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त करने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं का आभार जताया है। साथ ही कहा कि भारत के लिए खेलना अपने आप में एक जबरदस्त एहसास है।

उन्होंने यह भी कहा कि टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है और वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, क्योंकि फ्रेंचाइजी लीग में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के साथ-साथ भारत ए टीम में खेल चुके हैं। गायकवाड़ ने आगे कहा कि उनका सपना स्वर्ण पदक जीतना, पोडियम पर खड़ा होना और राष्ट्रगान गाना होगा।

एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतना सपना- रुतुराज गायकवाड़

भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रुतुराज गायकवाड़ कहते हैं कि, 'बीसीसीआई, मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं का आभारी हूं कि इस अवसर के लिए चुना। मेरा सपना स्वर्ण पदक जीतना, पोडियम पर खड़ा होना और देश के लिए राष्ट्रगान गाना होगा।'

Advertisment

आपको बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ के लिए आईपीएल 2023 का सीजन काफी शानदार रहा था। वह सीएसके के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। चेन्नई ने इस साल खिताब जीत में भी गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई। गायकवाड़ ने चार अर्धशतक के साथ 590 रन बनाए। गायकवाड़ के टी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने नौ टी-20 मैचों में 16.87 की औसत और 123.85 के स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- इंडियन टीम में नहीं चुने जाने पर नितीश राणा की पत्नी ने चयनकर्ताओं को दी खुली धमकी!

General News India Cricket News T20-2023 Ruturaj Gaikwad