Advertisment

एशिया कप के बीच में श्रीलंका के प्लेयर पर मैच फिक्सिंग का आरोप, जेल!

Sachitra Senanayake match fixing, सचित्रा सेनानायके मैच फिक्सिंग: श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फिक्सिंग के मामले में फंस गए हैं। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

Sachitra Senanayake match fixing, सचित्रा सेनानायके मैच फिक्सिंग: श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके मैच फिक्सिंग मामले में फंस गए हैं। सचित्रा सेनानायक को बुधवार को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जनवरी 2012 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली सचित्रा सेनानायके ने अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए सुर्खियां बटोरीं। लेकिन अब वह मुसीबत में हैं।

Advertisment

Sachitra Senanayake पर मैच फिक्सिंग का आरोप!

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके (Sachitra Senanayake match fixing) को खेल भ्रष्टाचार जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन हफ्ते पहले कोर्ट ने उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। उन पर 2020 लंका प्रीमियर लीग के मैचों को फिक्स करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि दोनों खिलाड़ियों को फोन पर फिक्सिंग के लिए उकसाया गया था।

विदेश यात्रा प्रतिबंध:

Advertisment

कोलंबो की मुख्य मजिस्ट्रेट अदालत ने पिछले महीने 'आव्रजन एवं प्रवासी नियंत्रक महानियंत्रक' को सचित्रा सेनानायके पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। अटॉर्नी जनरल के विभाग ने अदालत के इस आदेश को स्वीकार कर लिया। अदालत को बताया गया कि अटॉर्नी जनरल को खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई से पूर्व ऑफ स्पिनर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश मिले हैं।

श्रीलंका के लिए आँकड़े:

38 वर्षीय सचित्र सेनानायके (Sachitra Senanayake match fixing) ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिए एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। इस टेस्ट में एक भी विकेट नहीं मिल सका। उन्होंने वनडे में 53 और टी20 में 25 विकेट भी लिए हैं। मई 2014 में इंग्लैंड दौरे के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण आईसीसी ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Advertisment

Cricket News General News Asia Cup 2023 Sri Lanka